
थाना लार्डगंज क्षेत्र में बर्थडे पार्टी में दो पक्षों में झगड़ा हो गया। गाली गलौज के साथ मारपीट करते हुए चाकू से हमला कर दिया। जिसमें एक युवक को गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर 3 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।
बर्थडे पार्टी में डांस के बीच हुआ झगड़ा
थाना लार्डगंज में शनिवार-रविवार की रात में अरविंद कुमार पांडे (32) निवासी रामनगर गढ़ाफाटक को साथियों द्वारा घायल अवस्था में लाया गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए विक्टोरिया भिजवाया गया। अरविंद कुमार पांडे ने बताया कि लगभग 1 बजे लाल स्कूल के पास भोलेनाथ मंदिर के पास रोड पर रत्नेश अग्रवाल की बर्थडे पार्टी मना रहे थे। जहां वह अपने साथी निखिल पटेल, हिमांशु साहू, सत्यम सेन के साथ डांस कर रहा था तभी सचिन उर्फ सच्चू अहिरवार, अपने भाई बिप्पी अहिरवार एवं दोस्त सौरभ सेन के साथ आकर उससे कहने लगा कि मुझे कौन गाली दे रहा था।
ये भी पढ़ें: 3 घरों के चिराग बुझे : छिंदवाड़ा में होली खेलने के बाद डैम में नहाने गए 3 युवकों की डूबने से मौत
चाकू से हमलाकर किया घायल
इसी बात पर तीनों एक राय होकर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे। सचिन उर्फ सच्चू ने उसकी हत्या करने की नियत से नुकीली चीज से हमलाकर सिर, माथे में चोट पहुंचा दी। सौरभ सेन ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए, बिप्पी ने चाकू से हमलाकर पीठ में चोट पहुंचा दी। वहीं सौरभ सेन (27) निवासी गढ़ाफाटक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रविवार की रात लगभग 1 बजे गढ़ाफाटक बड़ी महाकाली के पास से अपने घर पैदल जा रहा था। लाल स्कूल शंकर मंदिर के पास सामने रत्नेश अग्रवाल की बर्थडे पार्टी चल रहा थी। निखिल पटेल निवासी रामनगर भी वहीं पर था निखिल उससे शराब के लिए पैसे मांगने लगा। उसने मना किया तो डंडे से हमलाकर सिर में चोट पहुंचा दी।
3 आरोपी को दबोचा, फरार की तलाश जारी
अरविंद कुमार की रिपोर्ट पर धारा 294, 324, 307, 506, 34 भादवि एवं सौरभ सेने की रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 324, 327, 506 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। गठित टीम ने आरोपी सचिन उर्फ सच्चू अहिरवार (31) एवं सौरभ सेन (27) निवासी गढाफाटक तथा निखिल पटेल (23) निवासी रामनगर गढाफाटक को अभिरक्षा में लेते हुए शेष फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।