भोपालमध्य प्रदेश

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का MP दौरा : मंत्री सारंग ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

भोपाल। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को भोपाल दौरे पर आ रहे हैं। वे लाल परेड ग्राउंड पर एमबीबीएस प्रथम वर्ष की पुस्तकों का विमोचन कर हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई का शुभारंभ करेंगे। शनिवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हिंदी में होगी मेडिकल की पढ़ाई : सारंग

मंत्री सारंग ने इस दौरान मीडिया से चर्चा में कहा कि 16 अक्टूबर, रविवार को देश के इतिहास में मध्य प्रदेश वह पहला राज्य बनने वाला है, जो हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करेगा। केंद्रीय गृह अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा हम मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में प्रारंभ करा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मप्र की सरकार ने ये बड़ा काम किया है। आजादी के अमृत महोत्सव पर ‘हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई’ मध्यप्रदेश सरकार की ओर से देश को बड़ी सौगात है।

तीन पुस्तकों का होगा विमोचन

मंत्री सारंग ने कहा कि 16 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर आयोजित कार्यक्रम में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के हिंदी पाठ्यक्रम की तीन पुस्तकों (एनाटॉमी, फिजियोलॉजी एवं बॉयो केमिस्ट्री) का विमोचन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह दिन चिकित्सा शिक्षा विभाग, मध्यप्रदेश, देश एवं हिंदी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में प्रदेशभर के चिकित्सा महाविद्यालयों के छात्र और आमजन सम्मिलित होंगे।

कड़ी सुरक्षा में ग्वालियर जाएंगे गृह मंत्री

इधर, ग्वालियर में एयर टर्मिनल के विस्तार का शिलान्यास करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पहुंचेंगे। उनकी एंट्री कड़ी सुरक्षा में होगी। एयरपोर्ट से सभा स्थल और जयविलास पैलेस तक 3 हजार से ज्यादा जवान व अफसर तैनात किए जा रहे हैं। पूरी सुरक्षा व्यवस्था की कमान एडीजी श्रीनिवास और एसएसपी ग्वालियर अमित सांघी ने अपने हाथ में ले रखी है। शहर की सीमाएं सील कर दी गई हैं और पुलिस नॉन स्टॉप चेकिंग कर रही है। जिन इलाकों से गृह मंत्री का काफिला गुजरेगा, उस इलाके में रहने वालों की जानकारी जुटाना शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: VIDEO : MP में खाद की कालाबाजारी पर CM शिवराज की चेतावनी, बोले- गड़बड़ी करने वालों पर तुरंत करेंगे कार्रवाई

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button