जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर : गोली चलाने और सुअरमार बम फेंकने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा, घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा समेत अन्य सामग्री जब्त

हत्या करने की नीयत से गोली चलाने और आतंकित करने के उद्देश्य से सुअरमार बम पटकने वाले आरोपी को गढ़ा पुलिस ने सरगर्मी से तलाश कर चंद घंटों में ही पकड़ा लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 1 देशी कट्टा, 1 कारतूस, 1 चाइना चाकू, समेत 4 सुअरमार बम बरामद किए हैं।

ये भी पढ़ें: नशे ने ली युवक की जान: कार बैक करते समय कुएं में गिरी, तीन दोस्त शराब पार्टी कर लौट रहे थे घर

क्या है घटनाक्रम ?

थाना गढ़ा पुलिस को गुरुवार दोपहर लगभग 12-30 बजे नरेंद्र सेठी उर्फ मोना सेठी (31) निवासी पानी की टंकी के पास छुई खदान गढ़ा ने लिखित शिकायत की कि वह प्राइवेट काम करता है। बुधवार की शाम लगभग 6 बजे वह अपने दोस्त आशीष रजक और राजा पटेल के साथ छुई खदान सामुदायिक भवन में बैठा था। उसे सामुदायिक भवन के बाहर गली के पास से तेज धमाके की आवाज आई। तो वह बाहर अपने दोस्तों के साथ सामुदायिक भवन के गेट के पास देखने आया। शिब्बू खान ने अपने पास से एक लोहे का देशी कट्टा निकाला और गेट के पास पहुंचकर चिल्लाकर बोला कि मोना आज तुझे जान से खत्म कर दूंगा और उसकी ओर कट्टे की नाल करके गोली चला दी। फिर वहां से भाग गया।

सुअरमार बम के फटने के मिले अवशेष

गोली किसी को चोट नहीं आई। वहीं मोहल्ले में रहने वाली मालती नायडू के घर की बाउंड्रीवॉल के अंदर आंगन पर देशी सुअर मार बम के फटने के अवशेष पडे़ थे। उसे मालती नायडू ने बताया कि शिब्बू ने उसके घर पर बम पटक दिया है। शिब्बू ने पुराने विवाद को लेकर उस पर जान से मारने की नियत से फायर किया एवं मोहल्ले की मालती नायडू के घर में बम पटक कर दहशत फैलाई है। गठित टीम को पतासाजी पर ज्ञात हुआ कि थाना हनुमानताल अंतर्गत टेढी नीम में अपने मामा के यहां शिब्बू खान छिपा हुआ है।

ये भी पढ़ें: 2 बच्चों समेत मां की दर्दनाक मौत: नर्मदापुरम-हरदा हाईवे पर हुआ हादसा, ऑटो पर पलटा केले से भरा ट्रक

आरोपी के पास से ये सामग्री की जब्त

सूचना पर घेराबंदी कर दबिश देते हुए टेढी नीम से शिब्बू उर्फ आसिफ मंसूरी (19) निवासी छुई खदान गढ़ा को अभिरक्षा में लेते हुए तलाशी ली गई तो चायना चाकू खोसा हुए मिला। जिसे जब्त करते हुए थाना लाया गया। पूछताछ कर शिब्बू की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 1 देशी कट्टा, 1 कारतूस तथा 4 सुअर मार बम जब्त किए गए।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button