भोपालमध्य प्रदेश

Ranji Trophy : मध्य प्रदेश टीम का भोपाल में होगा भव्य स्वागत, रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचने पर CM शिवराज का ऐलान

भोपाल। रणजी ट्रॉफी के इतिहास में पहली बार मध्य प्रदेश की टीम ने खिताब अपने नाम किया है। इस जीत पर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, मैच में अपने अद्भुत और अद्वितीय खेल से मध्य प्रदेश की टीम ने ना केवल शानदार जीत प्राप्त की है। बल्कि, लोगों का दिल भी जीत लिया। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि पूरी टीम का भोपाल में भव्य स्वागत होगा।

कई बार की विजेता मुंबई को हराकर कमाल कर दिया : सीएम

मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम ने आज कमाल कर दिया है, इतिहास रच दिया है। पहली बार कई बार की विजेता मुंबई को हराकर मध्य प्रदेश की टीम ने रणजी ट्रॉफी 2022 जीत कर कमाल कर दिया है। हम सब गदगद, प्रसन्न और भावविभोर हैं। मैं टीम के कोच श्री चंद्रकांत पंडित जी, कप्तान श्री आदित्य श्रीवास्तव जी को एवं पूरी टीम को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। शानदार, ऐतिहासिक और गौरवान्वित करने वाला क्षण है।

भोपाल में टीम का होगा भव्य स्वागत : सीएम

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, रणजी ट्रॉफी जीतने वाली पूरी क्रिकेट टीम का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भव्य स्वागत व नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। क्रिकेट का एक नया इतिहास रचने वाले हमारे क्रिकेट- वीर रणबाकुरों का भव्य स्वागत होगा। यह जीत सिर्फ टीम की नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की जीत है। इस अहम मैच में शतक लगाने वाले यश दुबे, शुभम वर्मा और रजत पाटीदार समेत पूरी टीम और कोच श्री चंद्रकांत पंडित को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं।

1999 में अधूरा रह गया था ट्रॉफी का सपना

1998-99 में रणजी ट्रॉफी जीतने का जो सपना मध्य प्रदेश टीम के कप्तान रहे चंद्रकांत पंडित का अधूरा रह गया था। वह सपना उन्होंने अपनी कोचिंग में खिलाड़ियों की मजबूत इच्छाशक्ति और टीम के एकजुट प्रदर्शन के साथ पूरा किया। बहुत-बहुत बधाई।

एमपीसीए टीम को देगा दो करोड़

मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिलाष खांडेकर ने कहा कि मध्य प्रदेश के रणजी ट्रॉफी चैंपियन बनने पर एमपीसीए मध्य प्रदेश टीम को 2 करोड़ की राशि देगा। इसके साथ ही सपोर्ट स्टाफ को 25 लाख रुपए दिए जाएंगे। खांडेकर ने कहा कि मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के 1956 में गठन के बाद यह पहला मौका है जब टीम ने इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। टीम के लिए ये दिन स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।

23 साल पहले फाइनल मैच हारे थे : खांडेकर

अभिलाष खांडेकर ने कहा कि मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम का कोच चंद्रकांत पंडित को बनाए जाने का निर्णय एमपीसीए ने लिया था, जिसको उन्होंने सही साबित किया। 23 साल पहले कप्तान के तौर पर वह फाइनल मैच हार गए थे। लेकिन, अब उन्होंने कोच के रूप में टीम को चैंपियन बना दिया। चंदू पंडित को कुछ बनाए जाने को लेकर 2 साल पहले लिया गया निर्णय का असर अब दिखाई दिया। उन्होंने कहा कि टीम में स्टार प्लेयर नहीं थे फिर भी कप्तान आदित्य श्रीवास्तव की कप्तानी में टीम ने मुंबई को हराकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। खांडेकर ने बताया कि एमपीसीए के पूर्व अध्यक्ष और पैटर्न ज्योतिराज सिंधिया ने लंदन से मुझसे और वह चंदू पंडित से बात की और टीम की उपलब्धि पर प्रसन्नता जताते हुए बधाई दी।

ये भी पढ़ें: Ranji Trophy Final MP vs MUM : मध्य प्रदेश की टीम ने रचा इतिहास… 67 सालों में पहली बार जीता खिताब

मुंबई को 6 विकेट से धूल चटाई

बता दें मध्य प्रदेश की टीम ने पहली बार यह टूर्नामेंट जीता है। बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी में खेले गए फाइनल मैच में मध्य प्रदेश ने मुंबई को 6 विकेट से धूल चटाई। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 374 रन बनाए। इसके जवाब में मध्य प्रदेश ने 536 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। दूसरी पारी में में मुंबई की टीम ने 269 रन बनाए। मध्य प्रदेश के सामने मैच की चौथी पारी में 108 रन का लक्ष्य था। इसे मध्यप्रदेश ने छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button