राष्ट्रीय

ISRO ने लॉन्च किए सिंगापुर के 3 सैटेलाइट, हर मौसम में ले सकेंगे तस्वीरें

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने गुरुवार को अपने मिशन PSLV-C53 के तहत सिंगापुर की तीन सैटेलाइट को लॉन्च किया है। ISRO के रॉकेट PSLV ने तीनों सैटेलाइट्स को 570 KM ऊंचाई पर तय ऑर्बिट में स्थापित कर दिया। बता दें कि PSLV-C53 एनएसआईएल का दूसरा समर्पित वाणिज्यिक मिशन है। रॉकेट को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के दूसरे लॉन्च पैड से लॉन्च किया गया है।

हर मौसम में ले सकेंगे तस्वीरें

जानकारी के मुताबिक, इस मिशन के तहत भारत ने भी अपना एक खास उपग्रह लॉन्च किया है। ये उपग्रह किसी भी मौसम में तस्वीरें लेने में सक्षम है। बता दें कि ये मौसम संबंधी उपग्रह है। इसका नाम PSLV ऑर्बिटल एक्सपेरिमेंटल मॉड्यूल (POEM) है।

ये भी पढ़ें- मणिपुर के नोनी में भूस्खलन में 7 जवानों की मौत, लगभग 45 लोग लापता

संबंधित खबरें...

Back to top button