भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज की मॉर्निंग मीटिंग : स्कूल चले अभियान को लेकर DEO पर जताई नाराजगी, जानें क्या कहा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह 6:30 बजे से आलीराजपुर जिले के अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक लेकर समीक्षा की। सीएम ने अलीरापुर जिले के डीईओ के जवाब पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि स्कूल चले अभियान को जन अभियान बनाए। चुनाव इसमें बाधा नहीं बननी चाहिए।

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting : कोरोना काल में बंद रही बसों का टैक्स माफ, हेलमेट पर जुर्माना बढ़ाने का प्रस्ताव स्थगित

मैं इनसे संतुष्ट नहीं हूं : सीएम

सीएम शिवराज ने मॉर्निंग मीटिंग में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) से पूछा कि आपने स्कूल चले अभियान को अब तक क्या कार्ययोजना बनाई। इस पर डीईओ ने कहा कि हम तैयारी कर रहे हैं। इस पर सीएम ने कहा कि ये स्कूल चले अभियान की कार्ययोजना को लेकर कोई जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। मुझे लगता नहीं है कि इन्होंने कुछ किया है। मैं साफ-साफ कह रहा हूं कि स्कूल चले अभियान की क्या कार्ययोजना है तो जवाब दे रहे है कि तैयारी की जा रही है। सीएम ने कहा कि इन्होंने कुछ बनाया ही नहीं है या इनमें बनाने की क्षमता नहीं है। मैं इनसे संतुष्ट नहीं हूं।

कार्यों में विलंब न हो : सीएम

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अलीराजपुर जिले की वर्चुअली समीक्षा के दौरान कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों के क्रियान्वयन में जनप्रतिनिधि और शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, समर्पण और प्रतिबद्धिता के साथ जुड़ें। ये सुनिश्चित किया जाए कि कार्यों में विलंब न हो। साथ ही कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिले में 104 अमृत सरोवरों का निर्माण होना है। इनमें से 34 का कार्य 75 प्रतिशत पूर्ण हो गया है।

अलीराजपुर में सीटी स्कैन शुरू

सीएम को बैठक में बताया गया कि अलीराजपुर में 21 डॉक्टर उपलब्ध हैं। सीटी स्कैन आरंभ हो गया है। सोनोलॉजिस्ट और सर्जन के सेवाएं भी उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में 85 प्रतिशत संस्थागत प्रसव होते हैं। इसे शत-प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा जाए।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button