अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

Israel Hamas War : जो बाइडेन के बाद अब ब्रिटिश PM ऋषि सुनक पहुंचे इजराइल, अमेरिका ने ईरान के मिसाइल-ड्रोन प्रोग्राम पर लगाए प्रतिबंध

तेल अवीव। इजराइल और हमास की जंग का आज 13वां दिन है। दोनों ही ओर से जारी हमलों में अब तक करीब 5000 लोगों की जान जा चुकी है। इजराइल ने देर रात लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है। वहीं बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के इजराइल दौरे के बाद अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी वहां पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और राष्ट्रपति इसहाक हर्जोग से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे इजराइल-हमास युद्ध पर विस्तृत चर्चा कर सकते हैं।

अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की

वहीं, बाइडेन के इजराइल दौरे के बाद अमेरिका ने ईरान पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि, ये प्रतिबंध ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल और ड्रोन प्रोग्राम पर लगाए जाएंगे। गाजा की मानवीय मदद के लिए बाइडेन ने 100 मिलियन डॉलर की मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि यह सामान हमास के हाथों तक न पहुंच सके।

दूसरी तरफ, इजराइल से लौटने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने इजिप्ट (मिस्र) के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से चर्चा की। उन्होंने राफा बॉर्डर खोलने की इजाजत दे दी है, जहां से मानवीय सहायता ले जाने वाले लगभग 20 ट्रकों को गाजा भेजा जा सकेगा।

इजराइल-हमास के बीच 7 अक्टूबर से जारी है जंग

  • हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को जब शबात के दिन (यहूदियों का छुट्टी का दिन) इजराइल में घुसकर हमला कर दिया था। उसके बाद से इजराइल-हमास के बीच शुरू हुई जंग अब तक चल रही है।
  • हमास के हमले के बाद से इजराइल ने गाजा पट्टी पर उसके ठिकानों को निशाना बनाया है। इजराइल के मुताबिक, 6 दिनों में उसकी सेना ने हमास के 3,600 ठिकानों पर हमला किया। 6 हजार बम गाजा पर दागे गए, जिनका वजन करीब 4 हजार टन है। दुनिया भर के इजराइली युद्ध में हिस्सा लेने के लिए तेल अवीव पहुंच रहे हैं।
  • इजराइली सेना ने कहा कि, उसने हमास के कुल 7 कमांडरों को मार गिराया है।
  • हमास मिलिट्री के प्रवक्ता अबु ओबेदा ने कहा है कि, उनकी कैद में 200 से 250 नागरिक हैं। इनमें से विदेशी नागरिक हमारे मेहमान हैं, जिन्हें हालात सुधरने पर रिहा कर देंगे। इसके साथ ही कहा कि, वो गाजा में इजराइल के बड़े जमीनी ऑपरेशन से डरते नही हैं। बता दें कि, इजराइली सेना 10 हजार सैनिकों के साथ गाजा में जमीनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
  • ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह खुमैनी ने कहा है कि, अगर गाजा में इजराइल ने बमबारी बंद नहीं की, तो दुनिया मुस्लिम फोर्सेज को रोक नहीं पाएगी।
  • दोनों पक्षों की ओर से रॉकेट हमलों और गोलीबारी में करीब 5000 की जान जा चुकी है। जंग में अब तक 1 हजार फिलिस्तीनी बच्चे मारे जा चुके हैं।
  • अस्पताल पर हुए हमले से पहले हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया था कि, इजराइल के हमले में हमास के तीन हजार लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 12,500 से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं हमले में इजराइल के 1400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

यह है गाजा पट्टी का पूरा विवाद

गाजा पट्टी एक छोटा सा फिलिस्तीनी क्षेत्र है, यह मिस्र और इजराइल के मध्य भूमध्यसागरीय तट पर स्थित है। इस पर ‘हमास’ द्वारा शासन किया जाता है, जो इजराइल विरोधी आतंकवादी समूह है। बता दें कि, फिलिस्तीन अरबी और मुस्लिम बाहुल्य वाला इलाका है। फिलिस्तीन और कई अन्य मुस्लिम देश इजराइल को यहूदी राज्य के रूप में मानने से इंकार करते हैं।

UN ने 1947 के बाद फिलिस्तीन को एक यहूदी और एक अरब राज्य में बांट दिया था। जिसके बाद से ही फिलिस्तीन और इजराइल के बीच संर्घष जारी है। जिसमें एक अहम मुद्दा जुइश राज्य के रूप में स्वीकार करना है तो दूसरा गाजा पट्टी है। यह इजराइल की स्थापना के समय से ही इजराइल और दूसरे अरब देशों के बीच संघर्ष का कारण साबित हुआ है।

ये भी पढ़ें- Israel-Hamas War : इजराइल पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, एयरपोर्ट पर नेतन्याहू ने गले लगकर किया रिसीव

संबंधित खबरें...

Back to top button