Peoples Reporter
7 Oct 2025
Shivani Gupta
7 Oct 2025
Shivani Gupta
7 Oct 2025
आयरलैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन ओ’ब्रायन ने हाल ही में आयरलैंड में भारतीय नागरिकों पर हुए हिंसक और नस्लभेदी हमलों की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि ये घटनाएं आयरिश समाज की असली पहचान को नहीं दर्शातीं और भारतीय समुदाय का आयरलैंड में विशेष स्थान है। यह बयान ऐसे समय आया है जब देश में भारतीयों को निशाना बनाने वाली घटनाओं को लेकर चिंता बढ़ रही है।
केविन ओ’ब्रायन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, “मैं हाल ही में भारतीयों के खिलाफ हुए नस्लभेदी और नफरती हमलों से बेहद दुखी हूं। ये हमले हमारी पहचान नहीं हैं। भारत और वहां के लोग मेरे दिल के बहुत करीब हैं।”
उन्होंने भारतीय समुदाय को आश्वस्त करते हुए कहा, “आयरलैंड भी आपका घर है। आप आयरिश समाज में जो योगदान दे रहे हैं, वह अमूल्य है और हम उसकी गहराई से कद्र करते हैं।”
नई दिल्ली स्थित आयरलैंड दूतावास ने भी इस वीडियो को साझा करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच के रिश्ते कुछ लोगों की हरकतों से प्रभावित नहीं होंगे। दूतावास ने पहले भी इन घटनाओं पर दुख जताते हुए स्पष्ट किया था कि नस्लवाद और घृणा का आयरलैंड में कोई स्थान नहीं है और ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
दूतावास के बयान में कहा गया, “आज 1 लाख से अधिक भारतीय आयरलैंड को अपना घर कहते हैं। हमारी समाजिक विविधता में भारतीय समुदाय का योगदान बेहद अहम है और यह दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत करता है।”
1 अगस्त को आयरलैंड स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को सलाह दी थी कि वे सतर्क रहें और अपनी सुरक्षा के लिए आसपास के माहौल पर नजर रखें। यह चेतावनी हाल ही में बढ़ी शारीरिक हमलों की घटनाओं के बाद दी गई थी।
(इनपुट एएनआई)