भोपालमध्य प्रदेश

मप्र में 24 घंटे में मिले 14 नए कोरोना केस, भोपाल में 7 और इंदौर 6 संक्रमित, विदेश से आए 2 लोग अस्पताल में क्वारेंटाइन

एमपी में लगातार बढ़ रहा कोरोना का कहर। पिछले 24 घंटे में 14 नए कोरोना केस मिले हैं। जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या 141 हो गई है। प्रदेश में मंगलवार को 13 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

भोपाल में 7 और इंदौर में 6 मरीज मिले

मप्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14 नए केसों में भोपाल में 7, इंदौर में 6 और बैतूल में एक पॉजिटिव मिला है। भोपाल में 2 यूके और 2 कनाडा से लौटे व्यक्ति भी शामिल हैं। इन दोनों को काटजू अस्पताल में आईसोलेट करके रखा गया है और संपर्क में आए लोगों की जानकारी ली जा रही है। इनके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। दोनों के घर को कंटेनमेंट जोन भी बनाया गया है।

नवंबर और दिसंबर में इस तरह रहे काेरोना केस

दिसंबर में कोरोना अपना कहर ढा रहा है। 1 दिसंबर को 17, 2 दिसंबर 12, 3 दिसंबर को 15, 4 दिसंबर को 18, 5 दिसंबर को 10, 6 दिसंबर 17, 7 दिसंबर को 16 और आज 8 दिसंबर को 14 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। वही नवंबर में भी 300 से ज्यादा कोरोना के केस मिले थे। प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 280 पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 610 मरीज ठीक हो चुके हैं।

ये भी पढ़े: एमपी में आईटी की रेड, एजुकेशन ग्रुप के आधा दर्जन ठिकानों पर पड़ा छापा

संबंधित खबरें...

Back to top button