गैजेटटेक और ऑटोमोबाइल्स

Infinix Note 11 स्मार्टफोन लॉन्च, मिलेगा 50MP का रियर कैमरा और स्ट्रांग बैटरी

नई दिल्ली। स्मार्टफोन ब्रांड Infinix ने अपना नया मोबाइल Infinix Note 11 लॉन्च कर दिया है। इस फोन में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। पिछले महीने, Infinix ने वैश्विक बाजारों के लिए Infinix Note 11 Pro की घोषणा की। उस समय, इसने वैनिला नोट 11 की कुछ प्रमुख फीचर्स की भी पुष्टि की थी।

Infinix Note 11 कीमत और उपलब्धता

Infinix Note 11 को ग्लोबल मार्केट में पेश कर तो दिया है मगर अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। यह जल्द ही एशियाई और अफ्रीकी देशों में लॉन्च होगा। यह डिवाइस तीन कलर वेरियंट Celestial Snow, Glacier Green और Graphite Black कलर में आता है। Infinix ने हाल ही में पुष्टि की थी कि वह दिसंबर में भारत में Note 11 सीरीज और INBook X1 लैपटॉप की घोषणा करेगा।

Infinix Note 11 के स्पेसिफिकेशन

Infinix Note 11 में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। साथ ही इस फोन में फुल एचडी प्लस रिजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल मिलता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 650 निट्स है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91 प्रतिशत का है। यह डिवाइस स्लिम डिजाइन के साथ आता है। साथ ही इसमें 7.9 एमएम की मोटाई दी गई है।

Infinix Note 11 का प्रोसेसर और रैम

Infinix Note 11 प्रो में हेलियो जी96 चिपसेट दी है, जबकि Infinix Note 11 में हेलियो जी88 प्रोसेसर दिया है। यह डिवाइस दो वेरियंट 4जीबी रैम व +64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 6 जीबी रैम व 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। साथ ही इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W का फास्ट चार्जर दिया गया है।

Infinix Note 11 का कैमरा सेटअप

Infinix Note 11 में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, जो f/1.6 अपर्चर के साथ आता है। इसमें 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस और और तीसरा एआई लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button