
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गाड़ी पार्किंग को लेकर कुछ अज्ञात बदमाशों द्वारा व्यापार करने वाले चार लोगों पर हमला कर दिया। बदमाश इतने गुस्से में थे कि उन्होंने धारदार हथियार से एक व्यक्ति को घायल कर दिया। साथ ही अन्य 3 लोग भी घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सेंट्रल कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। वहीं, घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला
जांच अधिकारी ने बताया कि घटना सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र के पास बनी कॉस्मेटिक की दुकानों की है। जहां पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था, जहां पर प्रथम, भरत सोनू और श्याम नामक चार युवक घायल हुए हैं। वहीं, बदमाशों द्वारा युवकों पर भी धारदार हथियारों से हमला किया गया।
दुकान व्यवसाई ने लगाया आरोप
दुकान व्यवसाई ने आरोप लगाते हुए कहा कि बदमाश आए दिन अवैध वसूली और गुंडागर्दी करते रहते हैं। जिसकी शिकायत कई बार वह थाने पर कर चुके हैं, लेकिन उसके बावजूद भी शुक्रवार दोपहर को कुछ बदमाश आए और विवाद कर रहे थे। फिलहाल, घायलों की स्थिति अभी सामान्य बताई जा रही है। वहीं, पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
#इंदौर : #सेंटर_कोतवाली_थाना क्षेत्र में खुलेआम चाकूबाजी, चार लोग घायल। घटना का #वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा #वायरल।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/sDHiDgMJXN
— Peoples Samachar (@psamachar1) June 2, 2023
ये भी पढ़ें- Damoh Hijab Controversy : हिजाब मामले में सीएम शिवराज के सख्त तेवर के बाद कलेक्टर की कार्रवाई, स्कूल से बंधन हटाए गए