इंदौरमध्य प्रदेश

Indore News : पार्षद के बेटे से 12 लाख वसूले, युवती पर ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के विजय नगर थाना क्षेत्र में पूर्व पार्षद के बेटे की शिकायत पर एक युवती पर अवैध वसूली व प्रताड़ना का मामला दर्ज हुआ है। पीड़ित द्वारा यह शिकायत दर्ज कराई थी कि युवती द्वारा अब तक उससे 12 लाख वसूल लिए गए हैं। वहीं, युवती उसे लंबे समय से परेशान कर रही थी। पीड़ित की शिकायत के बाद विजय नगर थाना ने मामला दर्ज कर लिया है।

जानें पूरा मामला

विजय नगर पुलिस की मानें तो फरियादी महेश टटवाल निवासी नागदा की शिकायत पर आरोपी गरिमा भारद्वाज निवासी नागदा के खिलाफ अवैध वसूली व प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। फरियादी ने बताया कि उसके पिता नागदा के पूर्व पार्षद रह चुके हैं। फिलहाल खेती का काम करते हैं। गरिमा और उसकी कुछ समय पहले दोस्ती हुई थी। लेकिन, गरिमा उसे कई बार झूठे मुकदमे और शिकायत करने के नाम पर लाखों रुपये वसूल कर चुकी है।

गरिमा इतनी शातिर है कि वह विजय नगर थाने में भी झूठी शिकायत दर्ज करवा चुकी है। झूठे मामले में फंसने के डर से युवक उसे कई बार रुपये दे चुका है। अब तक युवक द्वारा 12 लाख रुपये युवती को दिए जा चुके हैं। लगातार शिकायत होने के बाद विजय नगर पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

पैसा वसूला और लिखा पढ़ी भी करवाई

फरियादी ने बताया कि गरिमा उससे लंबे समय से रुपये वसूल रही थी। वहीं, रुपये वसूलने के बाद उसकी लिखा पढ़ी भी करवाती थी। फरियादी ने सभी प्रमाण इकट्ठा कर पुलिस को सौंपे हैं। वहीं, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद अब आरोपी युवती की तलाश जारी है। फरियादी का कहना था कि वह कई युवकों से रुपये वसूल कर चुकी है। वहीं, पुलिस पूरे मामले में अब जांच कर जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।

ये भी पढ़ें- Indore News : सट्टा किंग के खातों में 10 करोड़ का लेनदेन, चीन और दुबई से जुड़े हैं तार

संबंधित खबरें...

Back to top button