इंदौरमध्य प्रदेश

Indore News : सट्टा किंग के खातों में 10 करोड़ का लेनदेन, चीन और दुबई से जुड़े हैं तार

इंदौर। ऑनलाइन वेबसाइट के थ्रू देश के 65 जगहों पर सट्टा चलाने वाले आरोपियों के पकड़े जाने के बाद क्राइम ब्रांच को एक बड़ी जानकारी हाथ लगी है। आरोपी जिस सर्वर का उपयोग करते थे वह चीन और दुबई से संचालित हो रहे थे। वहीं, सरवर विदेश में होने के कारण क्राइम ब्रांच अब साइबर की सहायता लेकर आरोपियों से आगे की जानकारी जुटा रही है। पुलिस को यह भी जानकारी लगी है कि 10 करोड़ का लेनदेन आरोपियों के खाते में होने की पुष्टि हुई है।

क्या है मामला ?

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध राजेश हिंगणकर के मुताबिक, बुधवार को इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा एक आईटी कंपनी की आड़ में वेबसाइट के माध्यम से सट्टा चला रहे आरोपियों की धरपकड़ हुई थी। आरोपी विशाल सोलंकी, अभिषेक राठी जो विजयनगर स्थित ऐरन हाइट्स में पूरी कंपनी के आड़ में सट्टा संचालित कर रहा था। क्राइम ब्रांच को ROCKEYBOOK.COM वेबसाइट के माध्यम से पूरा खेल संचालित कर रहे थे। मामले की शिकायत सीएम से होने के बाद क्राइम ब्रांच ने इंदौर में यह छापामार कार्रवाई की थी।

वहीं, छापामार कार्रवाई के दौरान कई ऐसे एजेंट भी पकड़ आए थे जो कि विजयनगर स्थित ऐरन हाइट्स से आईटी कंपनी का बोर्ड लगाकर बंद कमरे में इसका कंट्रोल रूम संचालित कर रहे थे। आरोपी लंबे समय से यह वेबसाइट के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में सट्टा खिलाते थे। वहीं, विदेशों में इनका सरवर होने के कारण पुलिस साइबर पुलिस के माध्यम से जल्द इन सरवर की भी खोज कर उन्हें बंद करने का प्रयास कर रही है।

एप्लीकेशन के माध्यम से चलाते थे सट्टा

क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजेश हिंगणकर के मुताबिक, लंबे समय से यह खबर मिल रही थी कि शहर में सट्टा माफिया सक्रिय है। इसी को लेकर कार्रवाई करते हुए ip-address के आधार पर ऐरन हाइट्स विजय नगर स्थित एक आईटी कंपनी पर छापा मारा गया। जहां पर विशाल सोलंकी निवासी नीमच, गोविंद राठी और अमन को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़ें- इंदौर: IT कंपनी में मिला ऑनलाइन सट्टे का कंट्रोल रूम, 15 राज्यों में फैला है नेटवर्क; क्राइम ब्रांच ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, कुछ ही घंटों में मिल गई जमानत

आरोपियों ने दिखावे के लिए आईटी कंपनी बना रखी थी। जिसमें ऑनलाइन सट्टे का काम करते थे आरोपियों ने ROCKEYBOOK.COM के नाम की एक वेबसाइट भी तैयार की थी। जिसके माध्यम से वह 15 राज्यों में बैठे हुए अपने कई सट्टे चलाने वाले संचालकों को आईडी देते थे और उस के माध्यम से फिर ऑनलाइन सट्टा खेल पाते थे। आरोपी ऑनलाइन आईडी बना कर देते थे जो कि एंड्रॉयड फोन से भी संचालित हो जाती थी। इस कारण से पुलिस लंबे समय से आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पा रही थी।

दुबई में सरवर, इंदौर से एप्लीकेशन का संचालन

जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने अपना सरवर दुबई में संचालित कर रखा था इस कारण से पुलिस आरोपियों के खिलाफ ठोस सबूत जुटाने में नाकामयाब रही। छापामार कार्रवाई में खुलासा हुआ कि, इस पूरे गिरोह का सरगना रमेश चौरसिया मुंबई का है जो ऑनलाइन सट्टा चलाता है। वहीं उसका एक और साथी रमेश चौरसिया भी है जो कि अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर बताया जा रहा है। Rocky book.com का सरवर दुबई में बताया जा रहा है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।

सीएम को 16 दिसंबर को मिली थी शिकायत

आरोपितों के खिलाफ पिछले दिनों सिमरोल क्षेत्र के अनिल और दिलीप ने शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि, वे एजेंट संदीप, शशिकांत, राजेश, सुभाष, गौरव, राहुल आदि के जाल में फंसे और करोड़ों रुपए गंवा दिए। मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंचा और उन्होंने गोपनीय जांच करवाई। सीएम ने 16 दिसंबर को ऑनलाइन सट्टे पर नकेल कसने के लिए अपर मुख्य सचिव (गृह) की अध्यक्षता में कमेटी बनाई। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने छापा मारा।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button