इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर: आरती के समय घर में फेंकते हैं अंडे… एक बहन की हो चुकी है मौत, परिवार पर ईसाई धर्म अपनाने का दबाव

इंदौर। इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र से एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि, इलाके में रहने वाला एक परिवार उन पर ईसाई धर्म अपनाने के लिए लगातार दबाव बना रहा है। जिसके चलते पीड़ित परिवार ने शुक्रवार को विजयनगर थाने में पड़ोसियों के खिलाफ शिकायत आवेदन दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

आरती के समय घर में अंडे फेंकता है पड़ोसी

जानकारी के मुताबिक, विजयनगर थाना क्षेत्र के सोलंकी नगर में दशरथ अहिरवार नाम का एक व्यक्ति रहता है। जिसने काफी समय पहले क्रिश्चियन धर्म अपना लिया था। वहीं अब वो इलाके में रहने वाले यादव परिवार को लगातार परेशान कर रहा है और उन पर क्रिश्चियन धर्म अपनाने का दबाव बना रहा है। दशरथ के खिलाफ पीड़ित परिवार का आरोप है कि, कई बार जब वह घर में देर शाम आरती करते हैं तो दशरथ उनके घरों में अंडे फेंकता है। क्रिश्चियन धर्म अपनाने के दबाव की वजह से यादव परिवार की एक बेटी का निधन भी हो चुका है।

ईसाई धर्म अपनाने के लिए बना रहा दबाव

पीड़ित परिवार का आरोप है कि, उन्हीं के इलाके में पहने वाला एक परिवार उन पर क्रिश्चियन धर्म अपनाने के लिए दबाव बना रहा है। इसके अलावा कई बार घर की बेटियों पर भी झूठे आरोप लगाकर उन पर दबाव बनाने की कोशिश की जाती है। जिसकी वजह से वो कहीं बाहर नौकरी भी नहीं कर पा रहीं हैं।

पूरे मामले को लेकर यादव परिवार की बेटी खुशबू का कहना था कि, वह अपने पड़ोसी दशरथ से बहुत अधिक परेशान है, कई बार दशरथ खुशबू को रास्ते में भी रोककर क्रिश्चियन धर्म अपनाने का दबाव बनाता है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button