इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : NCB के अधिकारी की बेटी के साथ धोखा, आरोपी ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का एसआई बताकर की शादी; निकला फर्जी

हेमंत नगाले, इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में नकली एनसीबी के एसआई बताकर एनसीबी के अधिकारी की बेटी से शादी करने का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक, फर्जी एनसीबी के एसआई ने पहचान पत्र दिखाकर शादी की और जानकारी मिलने के बाद वह फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

क्या है पूरा मामला

जांच अधिकारी नाथूराम यादव ने बताया कि, जसपुर छत्तीसगढ़ का रहने वाला रोहित लाकड़ा जिसका असली नाम गोविंद राम जाडी उम्र (40)  ने कुछ समय पहले नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में पदस्थ देवेंद्र राजपूत की बेटी से शादी की थी। शादी के समय देवेंद्र आरोपी रोहित के बारे में कोई जानकारी नहीं निकलवाई थी। आरोपी रोहित ने अपना एसआई का आईडी कार्ड देवेंद्र की बेटी को दिखाया था। दोनों की रजामंदी के बाद शादी हुई थी।

छत्तीसगढ़ में भी मामला दर्ज

लेकिन शादी के कुछ समय बाद एनसीबी के अधिकारी ने रोहित लाकड़ा की जानकारी निकाली तो विभाग द्वारा बताया कि इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं है। जिसके बाद देवेंद्र राजपूत ने आरोपी के खिलाफ जानकारी जुटाई, जिसमें सामने आया कि रोहित का असली नाम इंद्रनाथ है। जिसके बाद देवेंद्र राजपूत ने थाने में शिकयत दर्ज करवाई।  कुछ समय पहले धर्मजयगढ़ जिला राजगढ़ छत्तीसगढ़ में भी मामला दर्ज कराया जा चुका है।

छत्तीसगढ़ में ही हुई थी दोनों की पहचान

देवेंद्र राजपूत के साथ ही उनकी बेटी ज्योति छत्तीसगढ़ में रहती थी, जहां दोनों का परिचय हुआ था। जानकारी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ में भी फरियादी पक्ष द्वारा मामला दर्ज कराया जा चुका है। आरोपी काफी समय से फरार था। जिसके बाद नारकोटिक्स अधिकारी देवेंद्र को जानकारी मिली कि आरोपी इंदौर में छिपा हुआ है। जिसके बाद उन्होंने देर रात लसूड़िया थाना क्षेत्र में शादी का धोखा देने वाले नकली एसआई के खिलाफ मामला दर्ज कराया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button