इंदौरमध्य प्रदेश

उज्जैन में हादसा : बिजली ग्रिड में चिपका ऑपरेटर, मौके पर मौत… ग्रामीणों ने कार्यालय पर किया हंगामा

उज्जैन जिले की तराना तहसील के ग्राम कचनारिया में बिजली ग्रिड पर करंट की चपेट में आने से ऑपरेटर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे से भड़के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के कार्यालय पर पहुंचकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस और आला अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत करवाया।

परिजनों ने लगाया आरोप

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को डीपी में चिपकने से ग्रिड ऑपरेटर भूपेंद्र सिंह की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि मृतक ग्रिड ऑपरेटर था, फिर भी उसे लाइन को ठीक करने के लिए ऊपर चढ़ाया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमे मृतक ग्रिड पर चिपका हुआ दिखाई दे रहा है। परिजनों का कहना है कि वह 3 घंटे तक ग्रिड में फस रहा, उसे उतारने नहीं आया।

कार्रवाई का दिया आश्वासन

ग्रामीणों ने शव को उतार कर बिजली विभाग के बाहर धरना दिया। इस दौरान तहसीलदार व प्रभारी एसडीएम ने मामले को शांत करवाया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। मृतक के परिवार में एक व्यक्ति को नौकरी, मृतक की पत्नी को शासकीय वे पेंशन 4 लाख मुआवजा एवं 3 लाख बीमा क्लेम देने के लिए MPEB की और से प्रकरण बनवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में दर्दनाक हादसा, पिता समेत 3 बेटियों की ट्रेन से कटकर मौत; जानें क्या है मामला

पुलिस ने जांच में लिया मामला

हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे तराना तहसीलदार व प्रभारी एसडीएम वर्मा ने कहा कि बिजली विभाग के कर्मचारी भूपेंद्र ग्रिड पर सुधार कार्य के लिए चढ़े थे, हालांकि ये कार्य MPEB के सुपरवाईजर का था, जिनके विरुद्ध कार्य के प्रति लापरवाही के लिए कार्रवाई की जाएगी। वहीं तराना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है और शव का पीएम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया है।

ये भी पढ़ें: BJP में बड़ा फेरबदल : CM शिवराज और नितिन गडकरी संसदीय बोर्ड से हटाए गए

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button