ताजा खबरराष्ट्रीय

राजस्थान : कांग्रेस विधायक दल की बैठक संपन्न, नेता प्रतिपक्ष का फैसला आलाकमान पर छोड़ा, रेस में पायलट सबसे आगे

जयपुर। कांग्रेस विधायक दल की बैठक मंगलवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में हुई। बैठक में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का नाम तय करने का फैसला पार्टी आलाकमान पर छोड़ने का प्रस्ताव पारित हो गया। कांग्रेस महासचिव स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बैठक के बाद बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हुई बैठक में यह प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष का नाम तय करने के लिए पार्टी आलाकमान को अधिकृत किया गया है।

इस बैठक में निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, वरिष्ठ नेता सचिन पायलट के साथ ही पार्टी कीओर से नियुक्त विशेष पर्यवेक्षक भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक एवं मधुसूदन मिस्त्री भी शामिल हुए।

इस बार 69 सीट पर सिमट गई कांग्रेस

चतुर्वेदी के मुताबिक बैठक के बाद पर्यवेक्षकों ने विधायकों से वन टू वन चर्चा। प्रदेश में इस बार के विधानसभा चुनाव में 200 में से 199 सीटों पर मतदान हुआ। रविवार को आए नतीजों में भाजपा को 115 सीट के साथ बहुमत मिला, जबकि कांग्रेस केवल 69सीटों पर सिमट कर रह गई। नतीजे आने के बाद अशोक गहलोत ने राज्यपाल कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।

बैठक के बाद गहलोत ने संवाददाताओं से कहाकि चुनाव परिणाम चौंकाने वाले रहे, क्योंकि सभी को उम्मीद थी कि कांग्रेस सरकार रिपीट होगी। हालांकि गहलोत ने दावा किया कि कांग्रेस का वोट शेयर कम नहीं हुआ है जो भविष्य के लिए अच्छा संकेत है।” उन्होंने दोहराया कि कांग्रेस के खिलाफ एंटी इनकंबेंसी नहीं थी। उन्होंने भाजपा नेताओं पर झूठ कीराजनीति करने का भी आरोप लगाया।

पायलट ने जताई खुद की दावेदारी

बैठक के बाद पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इशारों में नेताप्र तिपक्ष पद के लिए खुद की दावेदारी जताई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बहुत मेहनत की, इसके बावजूद भी कुछ कमियां रह गईं जिसे स्वीकारना होगा। उन्होंने कहा कि भविष्य में क्या करना है, इस पर पार्टी आलाकमान ही फैसला करेगा। पत्रकारों के एक सवाल का जवाब देते हुए पायलट ने कहा कि ‘‘युवाओं को बागडोर सौंपी जानी चाहिए ताकि हम युवा पीढ़ी को विश्वास में ले सकें।”

ये भी पढ़ें- NCRB की रिपोर्ट ने चौंकाया : हर दिन हो रही 78 हत्याएं… महिलाओं से दुष्कर्म में दिल्ली टॉप पर, MP के आंकड़े दहलाने वाले

संबंधित खबरें...

Back to top button