Manisha Dhanwani
5 Nov 2025
Naresh Bhagoria
5 Nov 2025
Naresh Bhagoria
5 Nov 2025

अस्पताल प्रबंधन ने चूहों के काटने से नवजात की मौत होने से इनकार किया है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चे की मौत गंभीर संक्रमण (इंफेक्शन) के कारण हुई। वहीं, नर्सिंग स्टाफ पर की गई कार्रवाई से नर्सिंग ऑफिसर्स में नाराजगी है। उनका कहना है कि लापरवाही वरिष्ठ जिम्मेदारों की थी, लेकिन कार्रवाई निचले स्तर पर की जा रही है।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया ने घटना के बाद दो नर्सिंग ऑफिसर को तत्काल सस्पेंड कर दिया। नर्सिंग सुपरिटेंडेंट को भी हटा दिया गया है। इसके अलावा आईसीयू प्रभारी समेत कई जिम्मेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। पीडियाट्रिक सर्जरी विभागाध्यक्ष को भी स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। पेस्ट कंट्रोल कंपनी पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है और मामले की जांच के लिए पाँच सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है, जो सात दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।
चिकित्सा स्वास्थ्य आयुक्त ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. घनघोरिया को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा गया है कि अस्पताल के एनआईसीयू में भर्ती नवजातों को चूहों द्वारा कुतरने की घटना गंभीर लापरवाही और गैर-जिम्मेदारी का मामला है। इस पर तत्काल स्पष्टीकरण मांगा गया है।
निलंबन और नोटिस की कार्रवाई के बाद नर्सिंग स्टाफ में आक्रोश है। उनका कहना है कि घटना के लिए वे सीधे जिम्मेदार नहीं थे। वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कमी रही, लेकिन कार्रवाई उनके खिलाफ कर दी गई।