इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

VIDEO : घर के सामने खड़ी कार हटाने को लेकर विवाद, पैथोलॉजी लैब के कर्मचारी और व्यापारी के बीच मारपीट; पत्नी और बच्चों के साथ की बदसलूकी

इंदौर। अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में व्यापारी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। घर के सामने खड़ी कार हटाने को लेकर पैथोलॉजी लैब के कर्मचारियों और व्यापारी के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। व्यापारी का आरोप था कि पैथोलॉजी लैब के कर्मचारियों ने उसकी पत्नी से बदसलूकी की और बच्चों के साथ भी अभद्रता की गई। यह पूरा विवाद सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी पक्ष के खिलाफ मामला दर्ज किया।

जानें पूरा मामला

थाना प्रभारी संजू कांबले ने बताया कि घटना भवानीपुर कॉलोनी के रहने वाले कपड़ा व्यापारी की है। जहां घर के सामने एक पैथोलॉजी लैब बनी हुई है। रविवार को लैब कर्मचारी राहुल सिसोदिया, आनंद व अन्य ने घर के सामने, गेट पर गाड़ी खड़ी कर दी। जहां पर व्यापारी जितेंद्र भाटिया की पत्नी ने घर के सामने गाड़ी खड़ी नहीं करने को लेकर कहा गया। पत्नी सीमा ने जब कार हटाने को कहा तो पैथोलॉजी लैब कर्मचारी राहुल ने सीमा से गाली-गलौज और धक्का मुक्की कर दी।

घटना के बाद लैब के अन्य कर्मचारी भी आ गए और दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। व्यापारी पर कर्मचारियों द्वारा हमले की भी बात सामने आ रही है। सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद लैब कर्मचारियों पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- जबलपुर : चुनाव से पहले पुलिस की सख्ती, सवा 2 करोड़ का साढ़े 3 किलो सोना जब्त; IT की टीम कर रही कार्रवाई, देखें VIDEO

संबंधित खबरें...

Back to top button