जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

जबलपुर : चुनाव से पहले पुलिस की सख्ती, सवा 2 करोड़ का साढ़े 3 किलो सोना जब्त; IT की टीम कर रही कार्रवाई, देखें VIDEO

जबलपुर। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगी हुई है और हर जगह पुलिस तैनात है। इसी बीच जबलपुर में गढ़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस द्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से साढ़े तीन किलो सोना जब्त हुआ है। जिसकी कीमत लगभग सवा दो करोड़ रुपए आंकी जा रही है।

पुलिस के हत्थे चढ़ा इंदौर का सराफा व्यापारी

एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगातार पुलिस सख्ती से काम कर रही है। मुखबिर द्वारा सूचना गढ़ा पुलिस को जानकारी दी गई थी कि काफी मात्रा में गोल्ड शहर में आने वाला है। जिसके बाद गढ़ा थाना पुलिस और फ्लाइंग स्क्वॉड ने आरोपी को हिरासत में लेकर लगभग साढ़े तीन किलो के जेवर जब्त किए हैं। आरोपी का नाम सौरभ जैन है। पुलिस ने इतनी बड़ी तादाद में सोने के जेवर जब्त करने के बाद इसकी जानकारी आयकर विभाग के अफसरों की दी। जिसके बाद इनकम टैक्स की टीम मामले में आगे की कार्रवाई करेंगी।

आरोपी से पूछताछ जारी

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह इंदौर के अन्नपूर्णा नगर का रहने वाला है। आरोपी का कहना है कि वह जेवर लेकर जबलपुर में डिलीवरी देने आया था, लेकिन उसके पास से किसी भी तरह का कोई दस्तावेज नहीं मिला है। पुलिस द्वारा आरोपी से आगे और पूछताछ की जा रही है।

अलर्ट मोड पर पुलिस

प्रदेश में होने वाले चुनाव को लेकर शहर भर में पुलिस को अलर्ट किया गया है। जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं, जिससे कि चुनाव के दौरान  सोना, चांदी, नकदी, शराब और मादक पदार्थों की तस्करी को रोका जा सके। जबलपुर के एसपी आदित्य प्रताप सिंह के अनुसार क्राइम के साथ साथ स्मगलिंग जैसे अपराधों को रोकने के लिए सख्ती लगातार जारी रहेगी।

ये भी पढ़ें- इंदौर : मंदिर परिसर में फाइनेंस कंपनी के एग्जीक्यूटिव के साथ मारपीट, CCTV कैमरे में कैद हुए आरोपी, मामला दर्ज

संबंधित खबरें...

Back to top button