इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : डॉलर मार्केट के मालिक के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज, देर रात हथियार लेकर घूम रहा था; जानें पूरा मामला

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के विजयनगर थाना क्षेत्र में बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात को डॉलर मार्केट के मालिक के बेटे का एक युवक के साथ गाड़ी हटाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान डॉलर मार्केट के मालिक के बेटे ने धारदार हथियार से हमला करने की कोशिश की। लेकिन, पुलिस समय पर पहुंच गई और आरोपी को थाने लेकर आ गई। इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

क्या है मामला ?

थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के अनुसार, 9 फरवरी की रात में गश्त के दौरान चीता पार्टी को यह सूचना मिली थी कि शर्मा स्वीट्स के सामने दो युवक विवाद कर रहे हैं। जब दोनों युवक से पूछताछ की गई तो कार चालक जोशी पिता नारायण जोशी निवासी अंबिकानगर ने बताया कि सामने एक सफेद रंग की इनोवा कार में गोरांग शर्मा बैठा हुआ था। गोरांग शर्मा इतना अधिक गुस्से में आ गया कि उसने गाड़ी में रखी हुई एक 34 सेंटीमीटर लंबी गुप्ति निकाल ली। पुलिस द्वारा धारदार हथियार के बारे में जब जानकारी ली गई तो वह उस दौरान कुछ नहीं कह पाया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को थाने ले आई और मामला पंजीबद्ध कर लिया।

आरोपी के पिता हैं डॉलर मार्केट के संचालक

जानकारी के अनुसार, डॉलर मार्केट शहर के जेल रोड पर स्थित है। यहां पर सैकड़ों की तादाद में दुकानें हैं। पिता राजकुमार शर्मा का राजनीतिक दबदबा है और रसूखदारी के चलते बेटा भी बाप की तर्ज पर ही शहर में रसूखदारी करता है। जिसका उदाहरण देर रात विजयनगर पर दिखाई दिया।

इंदौर शहर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button