अंतर्राष्ट्रीयताजा खबरराष्ट्रीय

नाइजर में इस्लामी चरमपंथियों के हमले में 12 सैन्य कर्मियों की मौत, 7 घायल

नियामी (नाइजर)। पश्चिमी नाइजर में इस्लामी चरमपंथियों के हमले में कम से कम 12 सैन्य कर्मियों की मौत हो गई। जबकि, 7 अन्य लोग घायल हो गए। पश्चिमी अफ्रीकी देश की सैन्य सरकार ने यह जानकारी दी। नाइजर के रक्षा मंत्री जनरल सैलिफोउ मोडी ने एक बयान में बताया कि सैनिक तिल्लाबेरी क्षेत्र के कंदादजी शहर में एक मिशन पर थे, तभी मोटरसाइकिलों पर सवार सैकड़ों जिहादियों ने उन पर हमला कर दिया। घायलों को सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सैन्य जुंटा ने दावा किया कि सैन्य कर्मियों की कार्रवाई में सैकड़ों चरमपंथी मारे गए और सेना ने उनकी मोटरसाइकिल एवं हथियार भी नष्ट कर दिए।

आज की अन्य खबरें…

इटावा-ग्वालियर रेल मार्ग पर ट्रेन के आगे कूदकर किशोर-किशोरी ने खुदकुशी की

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह किशोर-किशोरी ने इटावा-ग्वालियर रेल मार्ग पर ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। पुलिस अधीक्षक (नगर) कपिल देव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत इटावा-ग्वालियर रेल मार्ग पर नगला उदई के पास सुबह करीब 9 बजे नगला जगे गांव के निवासी किशोर और किशोरी ने रेल लाइन पर ट्रेन के आगे एक साथ कूद कर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बताया कि किशोर की उम्र 16 साल और किशोरी की उम्र 12 साल थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। उन्होंने कहा कि पुलिस दोनों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।

पंजाब में अकाली दल के नेता सुरजीत सिंह अंखी की हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां

पंजाब के होशियारपुर से बड़ी खबर सामने आई है। शिरोमणि अकाली दल के नेता सुरजीत सिंह अंखी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीती रात होशियारपुर से 15 किमी. दूर गांव मेगोवाल गंजियां में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा आनन-फानन में सुरजीत सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button