जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

वेटरनरी यूनिवर्सिटी से विदेशी छात्र भी कर सकेंगे यूजी कोर्स

एनआरआई की बची हुई सीटों पर मिलेगा प्रवेश

हर्षित चौरसिया-जबलपुर। विदेशी छात्र भी अब प्रदेश की वेटरनरी यूनिवर्सिटी नानाजी देशमुख वेटरनरी साइंस (वीयू) से पशु चिकित्सा स्नातक एवं पशुपालन (बैचलर ऑफ वेटनरी साइंस एडं एनिमल हस्बैंड्री) यूजी का कोर्स कर सकेंगे। इसके लिए विवि प्रशासन द्वारा हाल ही में आयोजित एकेडमिक काउंसिल के साथ हुई प्रशासनिक बैठकों में इस प्रस्ताव को हरी झंडी भी दे दी गई है। इस पर नए सत्र से छात्रों को प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि वीयू में पीजी कोर्स के लिए यह व्यवस्था पहले ही शुरू हो चुकी है।

बताया जाता है कि वीयू से बीवीएससी एंड एएच का यूजी कोर्स करने वाले विदेशी छात्रों को केंद्र के इंडिया स्टूडेंट पोर्टल से प्रवेश मिलेगा। वहां से प्रवेश के बाद वीयू में एनआरआई कोटे से बची सीटें इन विदेशी छात्रों को आवंटित की जाएगी। विवि प्रशासन ने अभी से इन छात्रों के लिए हॉस्टल की व्यवस्थाओं को तैयारी शुरू कर दी है।

ये होगा फायदा

विवि प्रशासन के मुताबिक विवि में एनआरआई कोटे की 30 सीटें हैं। इनमें से 6-7 सीट ही भर पाती थी, रिक्त सीटों को विवि पेमेंट सीट से भरता था। ऐसे में इन सीटों को विदेशी छात्रों को दिए जाने से न सिर्फ विवि को राजस्व प्राप्त होगा। बल्कि यूजी करने वाले छात्र अपने देश में वीयू की ख्याति को बिखरेंगे।

प्रस्ताव पास कर दिया गया

विदेशी छात्र भी विवि से यूजी कोर्स कर सकेंगे। इसके लिए भारत सरकार के इंडिया स्टूडेंट पोर्टल से उन्हें प्रवेश प्राप्त होगा। विवि प्रशासन ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया है। अब नए सत्र से विदेशी छात्र यूजी कोर्स कर सकेंगे। -प्रो. डॉ. एसपी तिवारी कुलपति एनडीवीएसयू जबलपुर

संबंधित खबरें...

Back to top button