ताजा खबरधर्मराष्ट्रीय

कुंभ मेले में पहुंचे मौनी बाबा, स्मार्ट डिजिटल बोर्ड के माध्यम से करते हैं लोगों से बात, जानिए क्यों हुए मौन

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेलें की शुरूआत होने जा रही है। देश विदेश से हजारों की संख्या में आए श्रद्धलुओं के साथ ही साधु-संतो का जमावड़ा यहा देखने को मिल रहा है। सनातन धर्म से जुड़े दुनिया भर के साधु, संत सन्यासी और श्रद्धालु यहां पहुंच कर महाकुंभ की महिमा की अनुभूति करते हैं। यहां कई प्रकार के बाबा अपनी तपस्या के माध्यम से दुनिया के कल्याण के लिए अपने अनोखे अंदाज में भक्ति करते हुए नजर आते है। इसी क्रम में यहां उदयपुर के मौनी बाबा पहुंचे, जो काफी डिजिटल हैं।

डिजिटली बात करते हैं मौनी बाबा

महाकुंभ मेले में कई तरह के बाबा साधु-संत पहुंच रहे हैं, लेकिन झीलों के शहर उदयपुर राजस्थान से आये मौनी बाबा रामानुजपुरी जी महाराज सबसे अलग हैं। ये बाबा 12 साल के लिए मौन धारण किए हुए है। इसलिए मौनी महाराज अपने शिष्यों से सारी बातें डिजिटल माध्यम से करते हैं। बाबा जी के पास कोई कॉपी पेन नहीं बल्कि एक स्मार्ट डिजिटल बोर्ड है। जिस पर वह लिखकर अपनी आवश्यकताएं अपने शिष्यों को बताते हैं। मौनी बाबा के शिष्य बताते है कि महाराज जी के इशारों को हम लोग आसानी से समझ जाते हैं, लेकिन यह डिजिटल बोर्ड हमेशा महाराज जी के पास होता है। जिस पर वह एक पेन से लिखते हैं और एक बटन दबाते ही पूरा लिखा हुआ मिट जाता है।

जानिए क्यों मौन हुए बाबा

बाबा रामानुजपुरी के शिष्य बताते है कि महाराज जी को मौन धारण किए हुए एक साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। उनके मौन होने के पीछे का उद्देश्य सनातन धर्म का उत्थान और सनातन धर्म को लेकर फैलाई गई बुराइयों को दूर करना है। मौनी महाराज जी का मानना है कि जब तक भारत में मौजूद सभी मुसलमान सनातन धर्म स्वीकार नहीं कर लेते, तब तक वह मौन धारण किए रहेंगे।

ये भी पढ़ें-  45 दिनों के महाकुंभ में सिर्फ 6 दिन ही होगा शाही स्नान, जानिए इसका महत्व और सही तारीख

 

संबंधित खबरें...

Back to top button