इंदौर: महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया जमकर हंगामा, हॉस्पिटल में की तोड़फोड़, अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप
Publish Date: 8 Jan 2025, 4:37 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
इंदौर के लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इसी वजह से महिला की जान गई। परिजनों के अनुसार महिला को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन इलाज मिलने में देरी होने के कारण उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन भड़क गए और विरोध प्रदर्शन करते हुए कार्रवाई की मांग की।
क्या है पूरा मामला
जब सुबह परिजन डॉक्टर से बात करना चाहते थे, तो कोई मौजूद नहीं मिला, जिससे उनका गुस्सा और बढ़ गया। परिजनों ने शव को बाहर रखकर प्रदर्शन किया और लापरवाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इससे अस्पताल का स्टाफ और मरीज दहशत में आ गए।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया। मृतक के दोस्त संजय ने बताया कि दुर्घटना के बाद मरीज को अस्पताल लाया गया था। नर्स ने इंजेक्शन लगाया और आधे घंटे बाद मौत की सूचना दी।
पुलिस के पहुंचने के बाद शांत हुआ पूरा मामला
परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ करते हुए दरवाजे और खिड़कियां तोड़ दी। इसके बाद वे अंदर पहुंचे और कांच, अलमारी, और काउंटर भी तोड़ दिए। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद स्थिति को शांत किया गया।
अस्पताल प्रशासन ने कहा कि वे इस घटना की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और सभी आरोपों का उचित समाधान सुनिश्चित करेंगे।