
इंदौर। इंदौर नगर निगम के सवा सौ का करोड़ रुपए से अधिक के बिल घोटाले में फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नगर निगम के निलंबित एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को देर रात पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश के एटा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी इंदौर से फरार होकर उत्तर प्रदेश में अपने बेटे के ससुराल में छिपा हुआ था। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे खोज निकाला। पुलिस उसे गिरफ्तार कर इंदौर ले आई है, मामले को लेकर उससे पूछताछ की जा रही है।
आरोपी पर था 25 हजार का इनाम
इंदौर नगर निगम के फर्जी बिल घोटाले में निलंबित और फरार एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अभय राठौर को देर रात पुलिस द्वारा उत्तर प्रदेश के एटा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी पर 25000 का इनाम भी। था गुलाब बाग स्थित कॉलोनी निवासी आरोपी इस फर्जी बिल घोटाले में नाम आने के बाद से फरार हो गया था। पुलिस लंबे समय से अभय राठौर की तलाश कर रही थी। आरोपी अपने बेटे जय सिंह के ससुराल वालों की मदद से फरारी काट रहा था। इस बात की जानकारी मिलने के बाद इंदौर के पांच थानों की एक स्पेशल टीम बनाई गई, जिसने अभय राठौर को गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले में पहले ही चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं पुलिस अभय राठौर को इंदौर लाने के बाद उससे आगे की पूछताछ करेगी और फर्जी बिल घोटाले में आगे ही कड़ियां भी जोड़ेगी। इस मामले में प्रदेश सरकार ने एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी भी बनाई है, जो घोटाले की जांच कर रही है।
#इन्दौर : #नगर_निगम का फरार एक्जीक्यूटिव इंजीनियर #UP के #एटा से गिरफ्तार, नगर निगम के सवा सौ करोड़ के घोटाले में था फरार, पुलिस ने किया था 25 हजार का इनाम घोषित, स्पेशल टीम ने किया arrest, सवा सौ करोड़ के घोटाले का मास्टर माइंड है इंजीनियर #अभय_राठौर @MPPoliceDeptt… pic.twitter.com/phuFuQzkDM
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 11, 2024
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- नगर निगम ड्रेनेज घोटाला : आरोपी ठेकेदारों के घर पुलिस की छापेमारी, कई दस्तावेज बरामद; पांचों आरोपियों की तलाश जारी
One Comment