भोपालमध्य प्रदेश

पौधरोपण कार्यक्रम: सीएम शिवराज बोले- स्वागत में फूल-माला की बजाय करें पौधरोपण, सांसद प्रज्ञा ठाकुर की तबीयत बिगड़ी

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पौधरोपण को एक साल पूरे होने पर प्रदेश सरकार पौधरोपण अभियान चला रही है। कार्यक्रम के दौरान भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर की तबीयत अचानक बिगड़ गई। ब्लड प्रेशर बढ़ने और सांस लेने में परेशानी होने पर उन्हें पौधरोपण कार्यक्रम को छोड़कर जाना पड़ा। वह घर पर ही डॉक्टरों की देखरेख में हैं।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी: CM शिवराज के साथ की बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना, 11 सड़कों की रखेंगे नींव

सीएम समेत मंत्री-सांसद ने किया पौधरोपण

पौधरोपण कार्यक्रम में सीएम शिवराज समेत कई मंत्री-सांसद और नेता राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम के पास बन रहे शहर के पहले श्रीयंत्र के आकार वाले पार्क में पौधरोपण किया। गर्मी अधिक होने के कारण पौधरोपण कार्यक्रम में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर बीमार पड़ गई। सांसद गश्त खाकर जमीन पर गिर पड़ी।

मप्र में चलाया जा रहा है अंकुर अभियान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा टी टी नगर, भोपाल में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ पौधारोपण किया। भोपाल में जनप्रतिनिधियों के साथ पीपल और आम के पौधे रोपे। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश में अंकुर अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत पेड़ लगाकर फोटो पोर्टल पर अपलोड करें। उस पेड़ की सुरक्षा भी करें। ऐसे रचनात्मक कार्य करने वाले लोगों को वृक्ष वीर और वृक्ष वीरांगना कहा जाएगा। उन्हें पुरष्कृत भी किया जाएगा।

सीएम ने पौधरोपण करने की अपील की

मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने मुख्यमंत्री चौहान ने नागरिकों से विशिष्ट अवसर पर होर्डिंग, बुके, स्वागत द्वार, फूल-माला की बजाय पौधरोपण करने की अपील की। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विगत एक वर्ष से उनके साथ पौधरोपण करने वाली संस्थाओं से भेंट भी की। संस्थाओं के सदस्यों द्वारा ए.बी.डी एरिया में 365 से अधिक पौधों का रोपण भी किया गया।

ये भी पढ़ें: एमपी की गजब पॉलिटिक्स : नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे मिर्ची बाबा, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह पर लगाए आरोप

2070 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य

पीएम नरेंद्र मोदी जी ने तय किया है कि भारत पर्यावरण के अपने संकल्पों को पूरा करेगा। उन्होंने साल 2070 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन का लक्ष्य रखा है जिसे मध्यप्रदेश पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। मेरी आप सभी से अपील है कि विशिष्ट अवसर पर पौधरोपण अवश्य करें।

ये भी पढ़ें: 50 हजार हितग्राहियों को कराया गृह प्रवेश: सीएम शिवराज बोले- मध्यप्रदेश की धरती पर हर गरीब का होगा पक्का मकान

अमरकंटक से पौधा लगाना शुरू किया था

सीएम शिवराज ने कहा कि मैंने 19 फरवरी 2021 को अमरकंटक से पौधे लगाने का अभियान शुरू किया था। मुझे यह कहते हुए आत्मसंतोष है कि एक दिन भी यह अभियान नहीं रुका। जब तक पौधे नहीं लगाऊं तब तक मन को संतोष नहीं मिलता। लगता है कुछ अधूरा सा रह गया है। पौधों से आत्मीयता हो गई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button