भोपालमध्य प्रदेश

एमपी की गजब पॉलिटिक्स : नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचे मिर्ची बाबा, पूर्व मंत्री गोविंद सिंह पर लगाए आरोप

भोपाल। मप्र की राजनीति कुछ अजब या नया देखने को मिलता है। कांग्रेस के समर्थक और करीबी माने जाने वाले मिर्ची बाबा गुरुवार को गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से उनके निवास पर मिलने पहुंचे। दोनों के बीच बंद कमरे में मुलाकात हुई। भिंड में कमलनाथ की सभा में अपमान के बाद मिर्ची बाबा गृह मंत्री से मिलने पहुंचे।

ये भी पढ़ें: मुरैना में मिर्ची बाबा पर हमला: कैमरे के सामने फूट-फूटकर रोए, समर्थकों ने झूमाझटकी की तो उठा ले गई पुलिस

कमलनाथ की सभा बाबा को शामिल नहीं होने दिया

जानकारी के अनुसार, बुधवार को मिर्ची बाबा को कमलनाथ की भिंड सभा में मंच पर नहीं चढ़ने दिया था। डॉ. गोविंद सिंह ने उन्हें मंच से नीचे रहने को कह दिया। मिर्ची बाबा इससे काफी आहत और दुखी हुए और उन्होंने साफ तौर पर डॉ. गोविंद सिंह पर बाबाओं का अपमान करने का आरोप लगा दिया। बाबा ने कहा कि शंकराचार्य के बाद महामंडलेश्वर का स्थान होता है और गोविंद सिंह ने जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया वह एक दलित का अपमान है।

ये भी पढ़ें: CM हाउस के लिए पैदल निकले मिर्ची बाबा; गोवंश पर हो रहे अत्याचार के विरोध में करेंगे अनशन

बाबा ने दी पोल खोलने की धमकी

बाबा ने धमकी दी कि वह ऐसी ऐसी बातें सामने रखेंगे कि गोविंद सिंह किस तरह से प्रदेश में तानाशाही कर रहे हैं। उन्होंने नरोत्तम मिश्रा की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने संत का हमेशा सम्मान किया है। बातचीत करते हुए बाबा काफी उत्तेजित हो गए। बताया जा रहा है कि बाबा ने सीधे तौर पर कांग्रेस के नेताओं की सारे चिट्ठे खोलने तक की धमकी दे डाली। अब बाबा का यह रूख कांग्रेस के नेताओं के लिए ऐसे समय मुसीबत खड़ी कर सकता है। वहीं डॉ.नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि बाबा उनसे सामान्य रूप से मिलने आए थे।

ये भी पढ़ें: Earthquake In MP : इंदौर के नजदीक निमाड़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, घरों से बाहर निकले लोग

संबंधित खबरें...

Back to top button