जबलपुरमध्य प्रदेश

खेतों में पहुंचा राजस्व और कृषि विभाग का अमला, खराब हुई फसलों का किया आकलन

मझौली तहसील के एक दर्जन गांव में शुरू हुआ प्रारंभिक सर्वे, बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से खराब हुई है फसल

मझौली/जबलपुर। मझौली तहसील क्षेत्र में सोमवार को हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को हुए नुकसान का जायजा लेने मंगलवार को कृषि और राजस्व विभाग का अमला खेतों में पहुंचा। राजस्व और कृषि विभाग के अमले ने देखा कि खेतों में खड़ी गेहूं की फसल ओलावृष्टि के चलते बिछी है। अमले ने हलके के आधार पर करीब एक दर्जन गांव में फसलों को हुए नुकसान का प्रारंभिक सर्वे शुरू किया।

इन गांवों पहुंचा कृषि और राजस्व विभाग का अमला

मझौली तहसील के पटवारी हल्का नंबर 34 के ग्राम पड़रिया और कोनीकला, हल्का नंबर 33 के ग्राम बनखेड़ी गुर्दा और धनवाही, हल्का नंबर 32 के अनमा और पठरा छीतापाल, हल्का नंबर 42 के उमरिया ढिरहा, हल्का नंबर 39 के सिहोदा गांव पहुंचे। गांवों में आर आई लखन पटेल के साथ कृषि विभाग उप संचालक भी मौके पर पहुंचे।

किसान बोले- जल्द पूरा हो सर्वे, मिले मुआवजा

सोमवार को मझौली तहसील केकरी 8 से 10 गांव में बेर के आकार ओले गिरने से खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि राजस्व और कृषि विभाग का अमला जल्द से जल्द सर्वे का काम करे और उसकी रिपोर्ट कलेक्टर जबलपुर को जल्द से जल्द भेजी जाए, ताकि पीड़ित किसानों को मुआवजा मिल सके। कृषि और राजस्व विभाग के अमले का कहना है कि उन्होंने प्रारंभिक सर्वे का काम शुरू कर दिया है। अभी मौके पर गांवों के चिन्हांकन का काम चल रहा है। नुकसान का आकलन प्रारंभिक तौर पर तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें जबलपुर : मझौली ब्लॉक के 8 गांवों में तेज बारिश के साथ गिरे ओले, गेहूं को भारी नुकसान की आशंका

संबंधित खबरें...

Back to top button