भोपालमध्य प्रदेश

नर्मदापुरम में हादसा : एंबुलेंस और पिकअप की टक्कर, ड्राइवर समेत 3 घायल; मरीज छोड़कर बैतूल लौट रही थी एंबुलेंस

नर्मदापुरम जिले के औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे पर एंबुलेंस और पिकअप की टक्कर हो गई। घटना में एंबुलेंस के ड्राइवर समेत 3 लोग फंस गए। स्थानीय लोगों और एनएच के इमरजेंसी स्टाफ ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर और 2 घायलों को बाहर निकाला। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

मरीज को छोड़कर लौट रही थी एंबुलेंस

जानकारी के मुताबिक, मरीज को भोपाल छोड़कर बैतूल लौटते समय हादसा हुआ। घायल भूपेंद्र तायडे ने बताया बैतूल में एंबुलेंस का ड्राइवर हूं। बैतूल से रेफर मरीज को भोपाल छोड़कर वापस लौट थे। एंबुलेंस में मरीज के परिचित धनराज और एक व्यक्ति था। शनिवार को फोरलेन पर पथरोटा के पास आगे चल रहीं पिकअप के ड्राइवर ने गाड़ी लहराते हुए अचानक ब्रेक लगा दिया। एंबुलेंस स्पीड में होने के कारण पीछे से जा टकराई।

एंबुलेंस में फंसे तीन लोग

हादसे में एंबुलेंस क्षतिग्रस्त हो गई और तीन लोग अंदर फंस गए। नेशनल हाईवे के इमरजेंसी स्टॉफ के रामसुख एक्के, पायलेट विजय यादव, ईएमटी अर्जुन मालवीय, एंबुलेंस पायलेट चेतराम यादव ने मौके पर पहुंचकर तीनों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। ड्रायवर के पैर फ्रेक्चर हुए। दो घायल को भी पैरों में चोट आई।

ये भी पढ़ें: राजधानी की नई मेयर मालती राय ने ली शपथ, कलेक्टर ने महापौर सहित पार्षदों को दिलाई शपथ; CM शिवराज बोले- भोपाल की गलियों में मैंने साइकिल चलाई

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button