अन्यमनोरंजन

Raju Srivastav को वेंटिलेटर पर दोबारा किया शिफ्ट, फिर आया 100 डिग्री बुखार

दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की सेहत में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है। एक बार फिर से राजू को 100 डिग्री बुखार आया है। ऐसे में डॉक्टरों ने वेंटिलेटर ना हटाने का फैसला लिया है। हालांकि, उनकी हार्ट बीट, बीपी और ऑक्सीजन लेवल नॉर्मल है। एक दिन पहले डॉक्टर वेंटिलेटर हटाने पर विचार कर रहे थे। मगर, उनको फिर से बुखार आने पर डॉक्टरों ने अपना फैसला बदल दिया।

डॉक्टरों ने अपना फैसला बदला

मीडिया के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की तबीयत में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है। बुधवार को उनकी सेहत में काफी सुधार था और इस वजह से डॉक्टरों ने फैसला लिया था कि वह राजू श्रीवास्तव को वेंटीलेटर से हटा देंगे। मगर गुरुवार, को एक बार फिर उन्हें तेज बुखार आ गया। इस वजह से वेंटीलेटर से हटाया नहीं जा सका।

नेचुरल ऑक्सीजन ले रहे राजू श्रीवास्तव

जानकारी के अनुसार, राजू श्रीवास्तव के हाथ और पैरों में मूवमेंट थोड़ा बढ़ा है। मंगलवार को थोड़ी देर के लिए उन्हें वेंटिलेटर से हटाया गया था, लेकिन अब दोबारा वेंटिलेटर पर रखा गया है। राजू श्रीवास्तव खुद से 80-90% नेचुरल ऑक्सीजन ले रहे हैं। डॉक्टर्स उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। इससे पहले 25 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को होश आया था। वह एम्स में भर्ती होने के बाद से होश में नहीं थे।

ये भी पढ़ें: Raju Srivastav को 15 दिन बाद आया होश, स्वास्थ्य में हो रहा सुधार; आधे घंटे के लिए वेंटीलेटर भी हटाया गया

न्यूरोफिजियोथेरेपी से हो रहा इलाज

जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव के इलाज के लिए डॉक्टर न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं। दरअसल, डॉक्टर्स की मानें तो राजू के ब्रेन की तीन नसों में से एक नस अभी भी ब्लॉक है और अब इसका इलाज चल रहा है।

यह भी बताया गया कि राजू श्रीवास्तव की मानसिक कंडीशन में सुधार लाने के लिए डॉक्टर्स उन्हें अमिताभ बच्चन की आवाज सुना रहे हैं। अमिताभ बच्चन के शोज और परफॉर्मेंस की वॉयस रिकॉर्डिंग राजू को सुनाई जा रही है।

ये भी पढ़ें- वेंटिलेटर पर राजू श्रीवास्तव… अब भी ब्रेन नहीं कर रहा रिस्पॉन्ड, परिवार के साथ गुरुद्वारे में अरदास कर रहीं पत्नी

10 साल में 3 बार एंजियोप्लास्टी हुई

राजू श्रीवास्तव की 10 साल में तीन बार एंजियोप्लास्टी हो चुकी है। पहली बार 10 साल पहले मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में और 7 साल पहले मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में हुई थी। इसके बाद बुधवार को तीसरी बार डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी की है, लेकिन अभी उनका ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है।

ये भी पढ़ें- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को अब तक नहीं आया होश… लेकिन बॉडी में दिखा मूवमेंट, डॉक्टर बोले- ब्रेन पर हुआ असर

जिम में अचानक बिगड़ गई थी तबीयत

10 अगस्त: जिम करते समय हार्ट अटैक आया, एम्स दिल्ली में भर्ती हुए। रात में ही एंजियोप्लास्टी की गई।
11 अगस्त: होश नहीं आने के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया। क्रिटिकल कंडीशन में रहे।
12 अगस्त: बेहोश होने के बाद पहली बार बॉडी में मूवमेंट हुआ। मगर स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं दिखा।
13 अगस्त: होश में नहीं आए। ब्रेन की MRI की गई। बॉडी में कुछ मूवमेंट जरूर बढ़ा।
14 अगस्त: MRI की रिपोर्ट में पता चला कि ब्रेन के एक हिस्से को ऑक्सीजन नहीं मिल रही।
15 अगस्त: नली से दूध पिलाया गया। 1 घंटे के लिए वेंटिलेटर से हटाया गया। बुखार आ गया।
16 अगस्त: राजू को दूसरे दिन भी बुखार बना रहा। इसके चलते वेंटिलेटर नहीं हटाया गया।
17 अगस्त: 100 डिग्री तक बुखार बना हुआ है। अब भी होश नहीं आया है। नली से दूध दिया जा रहा है।
25 अगस्त: राजू श्रीवास्तव को आया होश। आधे घंटे के लिए वेंटीलेटर भी हटाया गया।

ये भी पढ़ें- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया हार्ट अटैक, जिम में वर्क आउट के दौरान ट्रेड मिल पर गिरे; दिल्ली के एम्स में भर्ती

संबंधित खबरें...

Back to top button