अन्यमनोरंजन

Raju Srivastav को 15 दिन बाद आया होश, स्वास्थ्य में हो रहा सुधार; आधे घंटे के लिए वेंटीलेटर भी हटाया गया

दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव 15 दिनों से जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। वहीं अब उनकी हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट आया है। जानकारी के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है और 15 दिनों बाद गुरुवार सुबह उन्हें आखिरकार होश आ गया है।

राजू श्रीवास्तव को आया होश

निजी सचिव गर्वित नारंग ने बताया- ‘राजू श्रीवास्तव को सुबह 8.10 बजे होश आ गया। इसके बाद 9 बजे डॉक्टर्स की टीम ने राजू की कंडीशन को भी चेक किया।’

परिजनों के मुताबिक, बुधवार को आधे घंटे के लिए वेंटीलेटर हटाया गया। ये दूसरी बार है जब राजू को वेंटीलेटर सपोर्ट से हटाया गया है। इससे पहले 15 अगस्त को 1 घंटे के लिए वेंटीलेटर हटाया था। तब उन्हें बुखार आ गया था। उसके बाद फिर से उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था।

न्यूरोफिजियोथेरेपी से हो रहा इलाज

जानकारी के मुताबिक राजू श्रीवास्तव के इलाज के लिए डॉक्टर न्यूरोफिजियोथेरेपी की मदद ले रहे हैं। दरअसल, डाक्टर्स की मानें तो राजू के ब्रेन की तीन नसों में से एक नस अभी भी ब्लॉक है और अब इसका इलाज चल रहा है।

यह भी बताया गया कि राजू श्रीवास्तव की मानसिक कंडीशन में सुधार लाने के लिए डॉक्टर्स उन्हें अमिताभ बच्चन की आवाज सुना रहे हैं। अमिताभ बच्चन के शोज और परफॉर्मेंस की वॉयस रिकॉर्डिंग राजू को सुनाई जा रही है।

10 साल में 3 बार एंजियोप्लास्टी हुई

राजू श्रीवास्तव की 10 साल में तीन बार एंजियोप्लास्टी हो चुकी है। पहली बार 10 साल पहले मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में और 7 साल पहले मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में हुई थी। इसके बाद बुधवार को तीसरी बार डॉक्टरों ने राजू श्रीवास्तव की एंजियोप्लास्टी की है, लेकिन अभी उनका ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है।

जिम में अचानक बिगड़ गई थी तबीयत

10 अगस्त: जिम करते समय हार्ट अटैक आया, एम्स दिल्ली में भर्ती हुए। रात में ही एंजियोप्लास्टी की गई।
11 अगस्त: होश नहीं आने के बाद वेंटिलेटर सपोर्ट दिया गया। क्रिटिकल कंडीशन में रहे।
12 अगस्त: बेहोश होने के बाद पहली बार बॉडी में मूवमेंट हुआ। मगर स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं दिखा।
13 अगस्त: होश में नहीं आए। ब्रेन की MRI की गई। बॉडी में कुछ मूवमेंट जरूर बढ़ा।
14 अगस्त: MRI की रिपोर्ट में पता चला कि ब्रेन के एक हिस्से को ऑक्सीजन नहीं मिल रही।
15 अगस्त: नली से दूध पिलाया गया। 1 घंटे के लिए वेंटिलेटर से हटाया गया। बुखार आ गया।
16 अगस्त: राजू को दूसरे दिन भी बुखार बना रहा। इसके चलते वेंटिलेटर नहीं हटाया गया।
17 अगस्त: 100 डिग्री तक बुखार बना हुआ है। अब भी होश नहीं आया है। नली से दूध दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- वेंटिलेटर पर राजू श्रीवास्तव… अब भी ब्रेन नहीं कर रहा रिस्पॉन्ड, परिवार के साथ गुरुद्वारे में अरदास कर रहीं पत्नी

उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन हैं राजू

राजू श्रीवास्तव अपनी शानदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। वे कई फिल्मों और टीवी शोज में भी काम कर चुके हैं। वे उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी हैं। राजू बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे। उन्होंने अपना करियर स्टेज शोज से शुरू किया था। बॉलीवुड फिल्मों में शुरुआत में राजू ने छोटे मोटे रोल्स किए। उन्हें फेम स्टैंड अप शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ ने दिलाया, इस शो में वे सेकंड रनर-अप रहे थे।

ये भी पढ़ें- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को आया हार्ट अटैक, जिम में वर्क आउट के दौरान ट्रेड मिल पर गिरे; दिल्ली के एम्स में भर्ती

इसके बाद उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज- चैंपियंस’ जीता और वे किंग ऑफ कॉमेडी बन गए। राजू बिग बॉस-3, नच बलिए-6 जैसे रियलिटी शोज का भी हिस्सा रह चुके हैं। राजू कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में भी नजर आए हैं। राजू एक्टर, कॉमेडियन होने के साथ नेता भी हैं। उन्होंने 2014 में बीजेपी का दामन थामा था। इससे पहले वह समाजवादी पार्टी में भी रहे हैं।

ये भी पढ़ें- कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को अब तक नहीं आया होश… लेकिन बॉडी में दिखा मूवमेंट, डॉक्टर बोले- ब्रेन पर हुआ असर

मनोरंजन जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button