क्रिकेटखेल

IND vs SL 3rd ODI : श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया, जानें तिरुवनंतपुरम में भारत का रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार (15 जनवरी) को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम (Greenfield International Stadium) में खेला जाएगा। भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2 मुकाबले जीतकर अजेय बढ़त बना चुकी है। अब टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

सीरीज में 2-0 से आगे हैं टीम इंडिया

भारत ने पहले वनडे मैच में श्रीलंका को 67 रन से हराया। जबकि, दूसरे वनडे मैच में 4 विकेट जीत हासिल की। तीसरा और आखिरी वनडे मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें केरल पहुंच गई हैं। भारत की तरफ से पहले मैच में जहां कोहली ने शतक जड़ा था। वहीं, दूसरे मैच में उमरान और कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर भारत ने जीत हासिल की।

तिरुवनंतपुरम में भारत का रिकॉर्ड

टीम इंडिया का तिरुवनंतपुरम के ग्राउंड पर रिकॉर्ड की बात करें तो भारतीय टीन ने आज तक सिर्फ 1 वनडे इस मैदान पर खेला है। उन्होंने साल 2018 में आखिरी बार इस मैदान पर वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हराया था। इस मैदान पर टीम इंडिया और साउथ के बीच पिछले साल एक टी-20 खेला गया, जिसमें भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मुकाबले में केएल राहुल ने अर्धशतक जड़ा था।

कब और कहां खेला जाएगा तीसरा वनडे ?

भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आखिरी और तीसरा मुकाबला रविवार यानी 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच भिड़ंत भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगी। जबकि, टॉस 1:00 बजे होगा।

ऐसे देख सकते हैं तीसरा वनडे मैच ?

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का यह आखिरी मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग टीवी चैनल्स पर आप लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा क्रिकेट फैंस रोमाचंक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar एप पर देख सकते हैं। फ्री डीटीएच कनेक्शन पर यह मुकाबला डीडी स्पोर्ट्स पर भी देखा जा सकेगा

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI

भारत : शुभमन गिल, एचएच पांड्या, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, एस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर) , अक्षर पटेल, कुलदीप शर्मा, उमरान मलिक, एम शमी, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका : पाथुम निसांका, नुवानिडु फर्नांडो, सी असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), डी डी सिल्वा, डब्ल्यू हसरंगा, सी करुणारत्ने, दुनिथ वेलालेज, के मेंडिस (विकेटकीपर), लाहिरू कुमारा, के राजिथा।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button