क्रिकेटखेल

IND vs SA 1st T-20 : साउथ अफ्रीका को रौंदने उतरेगी टीम इंडिया, राहुल द्रविड़ बोले- हमें देश के लिए खेलना है; जानें कैसे बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच 9 जून से टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। इस मैच से टीम इंडिया के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका है। टीम इंडिया अभी तक 12 टी-20 मैच लगातार जीत चुकी है। अगर ये मैच भी जीत लिया तो लगातार 13वीं जीत का रिकॉर्ड होगा। वहीं टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय टीम की तैयारियों के बारे में बताया।

ये भी पढ़ें: सौरव गांगुली के इस्तीफे की खबर का सच : BCCI अध्यक्ष के एक ट्वीट से शुरू हुई पद छोड़ने की अटकलें, कहा- एक नई शुरुआत करने जा रहा हूं

हार्दिक और कार्तिक को लेकर जताई खुशी

राहुल द्रविड़ ने बताया कि दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या में से फिनिशर की भूमिका कौन निभाएगा। हार्दिक को लेकर द्रविड़ ने कहा, ‘हार्दिक के वापस आने से बहुत खुश हो रही है। हार्दिक का नेतृत्व आईपीएल में प्रभावशाली था। वो नेतृत्व समूह में अहम भूमिका निभाएंगे। हम बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण में उनका सर्वश्रेष्ठ चाहते हैं।’ वहीं द्रविड़ ने कार्तिक के टीम में आने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, ‘दिनेश का रोल साफ है। मैच के अंत में वो अंतर पैदा कर सकते हैं। इसी कारण उन्हें टीम में चुना गया है।’

रोहित को आराम देने पर कही ये बात

द्रविड़ ने रोहित को आराम दिए जाने के सवाल पर द्रविड़ ने कहा, ‘रोहित हमारे तीनों फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। सभी के हर समय उपलब्ध रहने की अपेक्षा करना नासमझी होगी। हम चाहते हैं कि वो भी फिट और फ्रेश रहें। कई बार ऐसा होता है जब हमें अपने बड़े खिलाड़ियों को आराम देना पड़ता है।

हम विश्व रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचते : द्रविड़

टीम इंडिया अगर साउथ अफ्रीका को पहले मैच में हरा देती है तो वह टीम लगातार 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी। इसको लेकर राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘हम विश्व रिकॉर्ड के बारे में नहीं सोचते हैं। हम ऐसे आंकड़ों पर ध्यान नहीं देते। हमें खेलना है और देश के लिए जीतना है। अगर हम अच्छे से खेलेंगे तो जीतेंगे नहीं तो हार जाएंगे।’

ये भी पढ़ें: Asia Cup Hockey 2022 : एशिया कप में भारतीय हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, जापान को 1-0 से दी करारी शिकस्त

जीत के साथ बनेगा ये विश्व रिकॉर्ड

केएल राहुल की अगुवाई में भारतीय टीम के पास लगातार 13वीं जीत दर्ज करने का अवसर है। टीम इंडिया ने अपने पिछले 12 टी-20 मैच में जीत ही हासिल की है। इसमें टी-20 वर्ल्ड कप के आखिर में मिली तीन जीत और उसके बाद न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में मिली जीत शामिल है। बता दें कि अभी ये रिकॉर्ड संयुक्त रूप से भारत, रोमानिया और अफगानिस्तान के पास है।

टी-20 सीरीज का शेड्यूल

  • पहला टी-20 :- 9 जून, दिल्ली
  • दूसरा टी-20 :- 12 जून, कटक
  • तीसरा टी-20 :- 14 जून, विशाखापत्तनम
  • चौथा टी-20 :- 17 जून, राजकोट
  • पांचवां टी-20 :- 19 जून, बेंगलुरू

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (उपकप्तान) (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, वाई चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई , भुवनेश्वर, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन

टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रस्सी वैन , मार्को जांसेनो।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button