क्रिकेटखेल

सौरव गांगुली के इस्तीफे की खबर का सच : BCCI अध्यक्ष के एक ट्वीट से शुरू हुई पद छोड़ने की अटकलें, कहा- एक नई शुरुआत करने जा रहा हूं

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली को लेकर नई अटकलें लगाई जाने लगी हैं। वहीं चर्चा है कि गांगुली बीसीसीआई अध्यक्ष पद छोड़ सकते हैं। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक खास संदेश जारी कर अपने फैंस से समर्थन मांगा और कहा कि वो नई प्लानिंग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Asia Cup Hockey 2022 : एशिया कप में भारतीय हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, जापान को 1-0 से दी करारी शिकस्त

ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ

सौरव गांगुली की एक ट्विटर पोस्ट के बाद से लगाई जा रही हैं कि वे राजनीति आने वाले हैं। वहीं सौरव के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनके इस्तीफे की चर्चा शुरू हो गई है। हालांकि इस बारे में अभी कहीं भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है।

ट्वीट कर मांगा समर्थन

सौरव गांगुली ने बुधवार को ट्वीट करते हुए लिखा, साल 1992 में मैंने अपनी यात्रा शुरू की थी 2022 मेरे क्रिकेट करियर के 30 साल पूरे होने का साल है। तब से अब तक क्रिकेट ने मुझे काफी कुछ दिया है। सबसे अहम कि इसने मुझे आप सभी का समर्थन दिलाया है। मैं हर एक समर्थक का आज शुक्रिया करना चाहता हूं जिन्होंने भी मेरी इस यात्रा में भागीदारी दी और मुझे वहां पहुंचाया जहां आज हूं। उन्होंने कहा कि आज मैं एक ऐसी चीज को शुरू करने की योजना बना रहा हूं जिससे मुझे उम्मीद है कि काफी सारे लोगों को फायदा पहुंचेगा। मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे जीवन के इस नए अध्याय में आपका साथ मिलेगा।

सौरव गांगुली की गृह मंत्री से हुई थी मुलाकात

हाल ही में कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में संस्कृति मंत्रालय की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए गृह मंत्री अमित शाह ने सौरव से भी मुलाकात की थी। इस दौरान गृह मंत्री ने सौरव के घर पहुंचे थे और वहां दोनों ने साथ में डिनर भी किया। इस दौरान सुवेंदु अधिकारी और कई अन्य बीजेपी नेता भी डिनर में शामिल हुए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भाजपा गांगुली को राज्यसभा भेज सकती है।

इससे पहले पिछले साल मई में पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव के पहले भी इस तरह की खबरें सामने आईं थीं कि गांगुली जल्द ही सियासी पारी शुरू कर रहे हैं। हालांकि, तब उन्हें हार्ट प्रॉब्लम हुई थी और कयासों पर विराम लग गया था।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button