अन्यखेल

Asia Cup Hockey 2022 : एशिया कप में भारतीय हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, जापान को 1-0 से दी करारी शिकस्त

भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप 2022 में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। बुधवार को जकार्ता में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने जापान को 1-0 से मात दी। भारत की ओर से मैच का इकलौता गोल राज कुमार पाल ने मैच के 7वें मिनट में दागा। गोल्ड मेडल मुकाबला कोरिया और मलेशिया के बीच खेला जाएगा।

राजकुमार ने दागा गोल

टीम इंडिया ने मैच में शुरू से ही पकड़ बनाकर रखी थी। राजकुमार पाल ने पहले क्वार्टर के 7वें मिनट में ही टीम इंडिया के लिए गोल दाग दिया था। इसके बाद जापान की टीम लगातार गोल करने का प्रयास करती रही, लेकिन वो गोल नहीं कर पाई। भारत की ओर से भी कोई गोल नहीं हुआ, लेकिन उन्होंने कमाल का डिफेंड किया।

सुपर-4 स्टेज में इन टीमों ने बनाई जगह

ये प्रतिष्ठित टूर्नामेंट अगले साल होने वाले विश्व कप के लिए क्वालिफायर टूर्नामेंट है। हालांकि भारतीय टीम मेजबान होने के नाते पहले ही विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी थी। लीग मुकाबलों के लिए भारत को जापान, पाकिस्तान और मेजबान इंडोनेशिया के साथ पूल-ए में जगह मिली थी। वहीं, मलेशिया, कोरिया, ओमान और बांग्लादेश को पूल-बी में रखा गया था। बाद में भारत के अलावा सुपर-4 स्टेज में जापान, साउथ कोरिया और मलेशिया ने जगह बनाई।

फिर सुपर चार स्टेज के पहले मैच में भारत ने जापान को 2-1 से मात दी थी। फिर मलेशिया से उसने तीन-तीन से ड्रॉ खेला था। इसके बाद सुपर-चार स्टेज के तीसरे मैच में भारत का कोरिया के साथ मुकाबला 4-4 से बराबरी पर छूटा था, जिसके चलते भारतीय टीम फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button