
हेमंत नागले। लगातार पूरे मध्य प्रदेश में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने का काम बिजली विभाग द्वारा किया जा रहा है। जहां पर कुछ समय पहले महू शहर प्रदेश का पहला शहर था, जिसमें शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। वहीं, अब दूसरा स्थान खरगोन का है। जहां पर शत प्रतिशत स्मार्ट मीटर लगा चुके हैं। यहां पर 44000 उपभोक्ता है, जिनके यहां पर स्मार्ट मीटर बिजली विभाग द्वारा लगाए जा चुके हैं। इससे पहले महू में बिजली विभाग ने 15000 उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाए थे।
स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी
बात की जाए प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर की तो यहां पर 7 लाख 44 हजार उपभोक्ता में से अब तक मात्र 1,70,000 उपभोक्ता क्या स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। वहीं, मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लगातार स्मार्ट मीटर लगाने का काम जारी है।
स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम जारी
मध्य प्रदेश वितरण विद्युत कंपनी की बात की जाए तो यहां पर लगातार बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटर शहर में लगाए जा चुके हैं। इंदौर में बिजली बिल की शुरुआत भी कंपनी द्वारा की जा चुकी है, जहां पर बिजली बिल उपभोक्ताओं के मोबाइल पर ही दिए जा रहे हैं। वहीं, कंपनी को पेपरलेस करने के बाद जल्द बिजली चोरी रोकने के लिए स्मार्ट सिटी बनाने के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम जारी है।
ये भी पढे़ं- मध्य प्रदेश में खुलेंगे 5 नए थाने, गृह मंत्री बोले- धर्मांतरण का कुचक्र चलने नहीं देंगे