राष्ट्रीयव्यापार जगत

आखिरी मौका! ITR फाइल करने का अंतिम दिन… PM किसान योजना के लिए KYC समेत आज ही करने होंगे ये काम

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने के साथ ही आज 2 और जरूरी काम करने की आखिरी तारीख है। कल से ITR फाइल करने वालों को फाइन भरना पड़ेगा। वहीं अगर आपने अभी तक किसान सम्मान निधि के लिए KYC नहीं की है तो आज ही ये काम निपटा लें। चलिए आपको ऐसे ही कुछ कामों के बारे में बताते हैं, जो आपको आज ही निपटा लेने चाहिए।

फाइल कर दें अपना ITR

आज वित्त वर्ष 2021-2022 और असेसमेंट ईयर 2022-2023 के इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने की आखिरी डेट है। 1 अगस्त से आईटीआर फाइल करने पर आपको जुर्माना देना पड़ेगा।

क्या आगे बढ़ेगी तारीख?

इस मामले पर ट्वीट करके जानकारी देते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताया, ‘रात 8.36 मिनट तक 5 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने आईटीआर को फाइल कर दिया है। अगर आपने अभी तक आईटीआर फाइल नहीं किया है तो जल्द से जल्द फाइल करें। आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन है 31 जुलाई 2022। इसके बाद आपको जुर्माना देना पड़ेगा।’ इससे साफ हो जाता है कि इस बार आयकर विभाग कोई छूट या तारीख आगे बढ़ाने नहीं जा रहा है।

कल से लगेगा जुर्माना

आज के बाद ITR फाइल करने पर उसे लेट फीस देनी होगी। डेडलाइन के बाद रिटर्न फाइल करने पर पांच लाख रुपए या उससे कम आय होने पर 1,000 रुपए लेट फीस लगेगी। पांच लाख से ज्यादा की आय पर लेट फीस 5,000 रुपए होगी। यह रकम बढ़कर 10,000 रुपए तक जा सकती है।

खुद फाइल करें ITR

• सबसे पहले (https://eportal.incometax.gov.in/) पर लॉगइन करें।
• अपना यूजर आईडी दर्ज कर कंटीन्यू ऑप्शन को चुनें. अब पासवर्ड डालकर लॉगइन करें।
• लॉगिन करने पर नया पेज खुलेगा, यहां ई-फाइल ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
• इसके बाद फाइल इनकम टैक्स रिटर्न ऑप्शन को चुनें और असेसमेंट ईयर सेलेक्ट करें।
• अब आपको ऑनलाइन विकल्प चुनना होगा, फिर पर्सनल ऑप्शन पर क्लिक करें।
• इसके बाद ITR-1 या ITR-4 में से अपने हिसाब से फार्म का चयन कर लें।
• अगर आप वेतनभोगी हैं, तो आपको ITR-1 विकल्प चुनने की जरूरत होगी।
• आईटीआर रिटर्न फॉर्म डाउनलोड होने पर फिलिंग टाइप पर 139(1)- ओरिजिनल रिटर्न चुनें।
• ऐसा करने पर चुना गया फॉर्म खुल जाएगा, इसमें सभी जानकारियां सही तरीके से दर्ज करें।
• अब ऑनलाइन प्रक्रिया में वेरीफाई करें और रिटर्न की हार्ड कॉपी आयकर विभाग को भेजें।

PM किसान सम्मान निधि के लिए KYC

PM किसान योजना का लाभ ले रहे किसानों को 31 जुलाई तक e-kyc करानी है। ऐसा नहीं करने वाले किसानों को अगली किस्त का पैसा नहीं मिल पाएगा। दो तरीकों से e-kyc पूरी कर सकते हैं किसान-

  • किसान अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर अपनी e-kyc करवा सकते हैं।
  • घर बैठे ऑनलाइन PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी e-kyc प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। इसके लिए आपका मोबाइल नंबल आपके आधार कार्ड में लिंक होना चाहिए। लिंक होने के बाद आप लैपटॉप, मोबाइल से OTP के जरिए e-kyc घर बैठे पूरी कर सकते हैं।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए रजिस्ट्रेशन

देश में कई जगहों पर बाढ़ की वजह से फसलों को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अपनी फसल का बीमा करवा कर आर्थिक नुकसान से बच सकते हैं। इसके लिए भी रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है।

ये भी पढ़ें- Akasa Air ने शुरू की टिकट बुकिंग : सबसे सस्ते टिकट के साथ 7 अगस्त को भरेगी पहली उड़ान, जानें रूट्स और किराया

कैसे करवाएं रजिस्ट्रेशन

  • रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन किया जा सकता है।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए अपने नजदीकी बैंक शाखा, सहकारी बैंक समिति, जन सेवा केंद्र, अधिकृत बीमा कंपनी से सम्पर्क कर सकते हैं।
  • दूसरा http://pmfby.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों को खतौनी, आईडी कार्ड (आधार, वोटर आईडी, पैन , ड्राइविंग लाइसेंस) व बैंक पासबुक साथ लाना होगा।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button