राष्ट्रीयव्यापार जगत

Akasa Air ने शुरू की टिकट बुकिंग : सबसे सस्ते टिकट के साथ 7 अगस्त को भरेगी पहली उड़ान, जानें रूट्स और किराया

अकासा एयर के उड़ान भरने का इंतजार अब खत्म होने वाला है। आज यानी 22 जुलाई से फ्लाइट की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। शेयर बाजार के ‘बिगबुल’ राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली ‘अकासा एयर’ की 7 अगस्त को पहली उड़ान भरेगी। बोइंग 737 मैक्स प्लेन के साथ पहली फ्लाइट मुंबई-अहमदाबाद रूट के लिए होगी।

4 शहरों को जोड़ेगी फ्लाइट्स

पहले चरण में एयरलाइंस की फ्लाइट्स 4 शहरों मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, कोच्चि को आपस में जोड़ेगी। फ्लाइट का न्यूनतम किराया 3282 रुपए है। अकासा लो कॉस्ट एयरलाइन है, जो स्पाइसजेट, इंडिगो, गो फर्स्ट जैसी कंपनीज को सीधी टक्कर देगी। एयरलाइन के फाउंडर और सीईओ विनय दुबे ने कहा कि हम फ्लाइट्स की टिकट की सेल शुरू होने से बेहद उत्साहित हैं। हमें अपने कैटगरी में अबतक की सबसे बेहतरीन प्रोडक्ट ऑफर करने जा रहे हैं।

मुंबई-अहमदाबाद रूट की टाइमिंग

अकासा एयर बुधवार को छोड़कर हर दिन मुंबई और अहमदाबाद के बीच ऑपरेट होगी। मुंबई से इसके डिपार्चर का टाइम सुबह 10:05 बजे है। इसी तरह अहमदाबाद से वापसी की फ्लाइट बुधवार को छोड़कर हर दिन दोपहर 12:05 बजे रहेगी। मुंबई से फ्लाइट का टिकट 4,314 रुपए से शुरू होता है, जबकि अहमदाबाद से फ्लाइट का टिकट 3,906 रुपए से शुरू होता है।

वहीं मुंबई से अहमदाबाद की दूसरी फ्लाई दोपहर 02:05 बजे उड़ान भरेगी। अहमदाबाद से वापसी की उड़ान शाम 4:05 बजे होगी। इस फ्लाइट के लिए मुंबई से टिकट 3,948 रुपए से शुरू होता है, जबकि अहमदाबाद से फ्लाइट का टिकट 5,008 रुपए से शुरू होता है।

बेंगलुरु-कोच्चि रूट, सबसे सस्ता टिकट

एयरलाइन बेंगलुरु से कोच्चि के लिए सुबह 07:15 बजे और 11:00 बजे रोजाना ऑपरेट होगी। इसका टिकट 3,483 रुपए से शुरू हैं। कोच्चि से वापसी की उड़ानें सुबह 09:05 बजे और दोपहर 01:10 बजे ऑपरेट होगी। इसके टिकट की कीमत 3,282 रुपए से शुरू होती है।

ऐसे होगी टिकट बुकिंग

फ्लाइट की टिकट बुकिंग मोबाइल ऐप, वेबसाइट www.akasaair.com, ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है। एयरलाइन की ऑन-बोर्ड मील सर्विस भी है, जिसे कैफे अकासा से बुक किया जा सकता है। पास्ता, वियतनामी राइस रोल, हॉट चॉकलेट और इंडियन कुजीन जैसी चीजें कैफे अकासा ऑफर करता है।

बेड़े में हर महीने आएंगे दो नए विमान

अकासा एयर के को-फाउंडर और चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर प्रवीण अय्यर ने बताया, ‘हम नए बोइंग 737 मैक्स विमान के साथ मुंबई और अहमदाबाद के बीच उड़ानों के साथ परिचालन शुरू कर रहे हैं। परिचालन की शुरुआत ब्रैंड-न्यू बोइंग 737 मैक्स विमानों से होगी। हम चरणबद्ध तरीके से अपनी नेटवर्क विस्तार योजना पर काम करेंगे। धीरे-धीरे नए शहरों को हम जोड़ेंगे। हम अपने पहले साल के दौरान हर महीने दो नए विमानों को अपने बेड़े में शामिल करने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Go First विमान की विंडशील्ड हवा में क्रेक, दिल्ली से गुवाहाटी जा रही थी फ्लाइट; जयपुर डायवर्ट किया

कंपनी को मिला है ‘QP’ कोड

अकासा का एयरलाइन कोड ‘QP’ है। दुनिया की हर एयरलाइन का एक डिजाइनर कोड होता है। उदाहरण के लिए, इंडिगो का कोड 6E, गो फर्स्ट का G8 और एयर इंडिया का AI है। अकासा एयरलाइन का लोगो ‘राइजिंग A’ है। कंपनी ने जब लोगो लॉन्च किया था तब बताया था कि ‘राइजिंग A’ स्पिरिट ऑफ फ्लाइंग, एम ऑफ हाइट और परस्यूट ऑफ ड्रीम्स को रिप्रजेंट करता है। लोगो में ‘सनराइज ऑरेंज’ और ‘पैशनेट पर्पल’ रंग गर्मी और ऊर्जा को दर्शाता है।

क्रू मेंबर के लिए नई ड्रेस लॉन्च

हाल ही में अकासा एयर ने अपने क्रू मेंबर्स के लिए नई ड्रेस लॉन्च की थी। इस ड्रेस को भी यूनिक तरीके से डिडाइन किया गया है. जूता भी खास तौर से डिजाइन करवाया गया है। कंपनी ने ड्रेस को इको-फ्रेंडली बनाने का दावा किया है।

एयर ऑपरेटर पर्मिट 7 जुलाई को मिला

दरअसल, शेयर बाजार के बिगबुल राकेश झुनझुनवाला समर्थित अकासा एयर को 7 जुलाई, 2022 को एविएशन सेक्टर की रेग्युलेटर डीजीसीए ने उड़ान भरने के एयर ऑपरेटर पर्मिट दिया था। जिसके बाद विमानन कंपनी अपनी कर्मिशयल फ्लाइट ऑपरेशन शुरू करने जा रही है। एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट हासिल करने के लिए एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए को संतुष्ट करने के लिए अकासा एयर की प्रोविंग फ्लाइट ने कई बार उड़ान भरा था।

व्यापार जगत की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button