इंदौरमध्य प्रदेश

महाकाल मंदिर के सामने से अवैध अतिक्रमण हटाया, नगर निगम की कार्रवाई, देखें VIDEO

उज्जैन। नगर निगम की टीम ने सोमवार को महाकाल मंदिर के सामने से अवैध अतिक्रमण हटाया। अब यहां 24 मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। जिसका 4 मई को भूमिपूजन होगा।

कलेक्टर ने दिए थे आदेश

दरअसल, महाकाल मंदिर फेज 2 के कार्यों के अंतर्गत महाकाल मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार से लेकर मंदिर प्रशासक कार्यालय तक 24 मीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है। जिसका 4 मई को भूमिपूजन किया जाना है। इसको लेकर रविवार को कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने महाकाल मंदिर क्षेत्र का दौरा करते हुए प्रस्तावित सड़क मार्ग पर अस्थाई रूप से बनी दुकाने हटाने के आदेश दिए थे।

खुला-खुला दिखाई दे रहा रोड

इसी के चलते सोमवार दोपहर बाद नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और दुकान हटाने की कार्रवाई शुरू की। इधर, नगर निगम की टीम के पहुंचते ही स्वयं दुकानदारों ने अपनी दुकानें समेटना शुरू कर दिया था। वहीं दुकानें हट जाने के बाद रोड खुला-खुला दिखाई देने लगा है। गैंग प्रभारी रिजवान ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर दुकान हटाने की कार्रवाई की जा रही है।

(इनपुट- संदीप पांडला)

ये भी पढ़ें: उज्जैन : पं. धीरेंद्र शास्त्री ने भगवान सहस्त्रार्जुन पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, गुस्साए जयसवाल समाज ने एसपी को ज्ञापन सौंप की कार्रवाई की मांग

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button