राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर : कुपवाड़ा के माछल सेक्टर में सेना के 3 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के माछल सेक्टर में सेना के तीन जवान शहीद हो गए हैं। इनमें 1 जेसीओ(जूनियर कमीशंड ऑफिसर)और 2 ओआर(अन्य रैंक)शामिल है। बताया जा रहा है कि यह तीनों जवान भारतीय सेना की चिनार कॉर्प्स के सैनिक थे। तीनों जवान रेगुलर ऑपरेशन के लिए निकले थे। इसी दौरान बर्फीले इलाके में उनकी गाड़ी गहरी खाई में फिसलकर गिर गई। फिलहाल, तीनों जवानों के शवों को बरामद कर लिया गया है।

राजौरी में IED ब्लास्ट

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 2 जनवरी 2023 को सुबह IED ब्लास्ट हुआ। डांगरी इलाके में हुए इस ब्लास्ट में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि 5 घायल हुए। घायलों में से एक की हालत गंभीर। धमाका उन 3 घरों में से एक में हुआ, जहां रविवार शाम आतंकवादियों ने फायरिंग की थी। राजौरी के डांगरी इलाके में रविवार शाम आतंकियों की फायरिंग में 4 लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के राजौरी में हिंदुओं पर आतंकी हमला, घरों को निशाना बनाकर बरसाईं गोलियां, 3 की मौत

चीन की सीमा के पास खाई में गिरी बस

सिक्किम में 23 दिसंबर 2022 को चीन की सीमा के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। इस हादसे में 16 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 4 की हालत गंभीर बताई गई। भारतीय सेना ने एक बयान में कहा- भारतीय सेना के तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों (JCO) और 13 सैनिकों सहित 16 जवानों की मौत हो गई है। जिस ट्रक से वह यात्रा कर रहे थे, वह एक ढलान पर फिसल गया और खाई में गिर गया।

ये भी पढ़ें- Jammu-Kashmir : पुलवामा में CRPF जवान से संदिग्ध आतंकियों ने राइफल छीनी, सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा; सर्च ऑपरेशन जारी

संबंधित खबरें...

Back to top button