
उमरिया। विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों द्वारा जिप्सी में बैठकर शराब पार्टी का मामला सामने आया है। यह घटना 14 जनवरी की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में जिप्सी के अंदर पर्यटकों को शराब पीते हुए देखा गया।
प्रबंधन ने लिया संज्ञान, होगी कार्रवाई
बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। जिप्सी ड्राइवर विनोद यादव और गाइड उमादत को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा गया है। प्रबंधन ने कहा है कि जांच के बाद दोषी पाए गए ड्राइवर और गाइड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पर्यटकों पर भी आवश्यक दंड लगाने पर विचार किया जा रहा है।
वीडियो में पर्यटकों की पहचान
- वायरल वीडियो में पीली जर्सी और काली लाइनिंग वाली शर्ट पहने पर्यटक दिखाई दे रहे हैं।
- प्रबंधन को सीसीटीवी फुटेज और सफारी की बुकिंग रिकॉर्ड से पर्यटकों की पहचान करने में मदद मिली है।
- हालांकि, प्रबंधन ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि पर्यटकों पर सीधी कार्रवाई की जाएगी या नहीं।
नियमों का उल्लंघन
ये घटना मगधी पर्यटन जोन के कोर एरिया की है। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के नियमों के अनुसार, जंगल सफारी के दौरान शराब या अन्य मादक पदार्थों का सेवन सख्त प्रतिबंधित है। इस तरह की घटनाएं न केवल पर्यावरणीय नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि वन्यजीवों के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करती हैं।
ये भी पढ़ें- सिंगरौली : बस और बाइक की टक्कर में जीजा-साले की मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम
One Comment