Aakash Waghmare
4 Nov 2025
Peoples Reporter
3 Nov 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार (20 अगस्त) को खिलाड़ियों की नई वनडे रैंकिंग जारी की, लेकिन इस दौरान एक बड़ी गलती हो गई। ताज़ा रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली का नाम टॉप-100 से ही गायब कर दिया गया। दोनों बल्लेबाज पिछले हफ्ते 13 अगस्त को जारी रैंकिंग में टॉप-5 में शामिल थे। इस चूक के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और क्रिकेट प्रशंसकों ने आईसीसी को आड़े हाथों लिया। हालांकि, आईसीसी ने चार घंटे के भीतर गलती सुधार दी और रैंकिंग अपडेट की।
ICC ने अपनी सफाई में कहा कि इस हफ्ते की रैंकिंग में तकनीकी दिक्कतें आई थीं, जिसकी जांच की जा रही है। रैंकिंग में इनएक्टिव खिलाड़ियों को हटाने की प्रक्रिया के दौरान यह चूक हुई। हालांकि, कुछ ही देर बाद तकनीकी टीम ने गड़बड़ियों को ठीक किया और रैंकिंग को दोबारा जारी किया गया। इसके साथ ही रोहित शर्मा और विराट कोहली को उनकी पुरानी पोजीशन पर बहाल कर दिया गया।
अपडेटेड वनडे रैंकिंग 19 अगस्त तक के प्रदर्शन पर आधारित है। इसमें भारतीय ओपनर शुभमन गिल 784 रेटिंग के साथ नंबर-1 बल्लेबाज बने हुए हैं। उनके बाद रोहित शर्मा 756 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम, जो लंबे समय तक टॉप पोजिशन पर थे, अब लगातार नीचे खिसकते हुए 739 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं, विराट कोहली को 736 रेटिंग के साथ चौथे स्थान पर बहाल कर दिया गया है।
जैसे ही रैंकिंग से रोहित और कोहली का नाम गायब हुआ, क्रिकेट प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर ICC की जमकर आलोचना की। कई यूजर्स ने इसे “शर्मनाक गलती” बताया और सवाल उठाया कि वनडे क्रिकेट खेल रहे सक्रिय खिलाड़ियों को टॉप-100 से कैसे बाहर किया जा सकता है। इसके बाद ICC को तत्काल कार्रवाई करनी पड़ी और रैंकिंग को सही किया गया।
यह पहला मौका नहीं है जब ICC से ऐसी गलती हुई हो। तीन साल पहले भी ICC ने भारतीय टीम को गलती से टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 टीम घोषित कर दिया था, जबकि उस वक्त असली नंबर-1 टीम कोई और थी। करीब ढाई घंटे बाद इस गलती को सुधार दिया गया था। अब एक बार फिर से वनडे रैंकिंग में हुई गड़बड़ी ने ICC की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।