ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल के आसमान में सुबह से शाम तक गरज रहे हैं सूर्य किरण, लोगों को दिखा रहे हैरतअंगेज करतब

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 30 सितंबर को भारतीय वायु सेना का एयर शो होने वाला है। शहर में 24 तारीख से फ्लाई पास्ट की तैयारियां शुरू हो चुकी है। बड़े तालाब के ऊपर चल रही प्रैक्टिस के दौरान आसमान में कई विमानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में भोपालवासी बोट क्लब और वीआईपी रोड पहुंचे और आनंद लिया।

भोपाल एयरपोर्ट पर सूर्य किरण।

एयर शो के लिए पहुंचा सूर्य किरण

राजधानी में एयर शो से पहले 30 सितंबर तक वायुसेना के विमानों की आवाजाही जारी रहेगी। इंडियन एयर फोर्स की सूर्य किरण टीम भोपाल में एयर शो करने के लिए पहुंच चुकी है। राजा भोज एयरपोर्ट पर लाल रंग के विमान एक साथ पार्क किए। एयर शो होने तक ये विमानों ने झीलों के शहर में लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं सोमवार को भोपाल के आसमान में इंडियन एयर फोर्स के सूर्य किरण विमानों का कब्जा रहा, काफी समय तक बड़े तालाब के ऊपर अपने करतब दिखाए। वहीं एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना का भारी भरकम विमान गजराज भी लैंड हुआ। इस विमान से एयर शो के लिए जरूरी सामान भोपाल लाया गया।

विमान की गड़गड़ाहट से गूंजा आसमान

विमान की गड़गड़ाहट इतनी तेज रही कि शहरवासी आसमान की तरफ देखने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। रविवार से भोपाल के आसमान में सुबह ये शाम तक लाड़कू विमानों हैरतअंगेज करतब दिखा रहे हैं। विमान की गड़गड़ाहट सुनकर लोग अपने घरों की छतों पर पहुंचने के लिए मजबूर हो रहे हैं। जिसने भी भारतीय लड़ाकू विमानों के इस करतब को देखा वो उन्हें सैल्यूट करने से और अपने मोबाइल में कैद करने से अपने आप को नहीं रोक पाया।

वीआईपी रोड और लेक व्यू पहुंचे लोग

विमान को आसमान में उड़ान भरते देखने के लिए लोग बड़ी संख्या में वीआईपी रोड, लेक व्यू रोड के आसपास एकत्रित हो गए थे। दरअसल, 30 सितंबर को भोपाल के बड़े तालाब के ऊपर मल्टी-एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट करने जा रही है। अभ्यास फ्लाईपास्ट 26 और 27 सितंबर को भी किया जाएगा। आमजन 26 से 30 सितंबर तक सभी दिनों में फ्लाई पास्ट देख सकते हैं।

बड़े तालाब के ऊपर 50 लड़ाकू विमान दिखाएंगे कर्तव्य

वायु सेना के इस एयर शो को आमजन बोट क्लब और वीआईपी रोड पर खड़े होकर देख सकेंगे। इस एयर शो में आगरा, ग्वालियर और गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से फाइटर प्लेन उड़ान भरकर राजधानी आएंगे। भोपाल में बड़े तालाब के ऊपर 50 लड़ाकू विमान कर्तव्य दिखाएंगे। भोज ताल झील के आसपास से आम जनता इस शानदार प्रदर्शन का आनंद उठा सकती है।

कार्यक्रम में रक्षा मंत्री होंगे शामिल

30 सितंबर को होने वाले फ्लाई पास्ट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वायु सेना प्रमुख मार्शल वीआर चौधरी, वायु सेना प्रमुख, एयर मार्शल विभास पांडे एओसी-इन-सी, मुख्यालय रखरखाव कमान और अन्य वरिष्ठ सैन्य एवं नागरिक गणमान्य व्यक्ति भी शामिल होंगे।

लड़ाकू विमान आसमान में दिखाएंगे करतब

फ्लाई पास्ट में लड़ाकू विमान एसयू-30, मिराज 2000, जगुआर, एलसीए तेजस, हॉक्स, हेलीकॉप्टर चिनूक, एमआई-17 वी5, चेतक, एएलएच और परिवहन विमान सी130 और आईएल 78 शामिल होंगे। सूर्यकिरण एरोबेटिक टीम, सारंग हेलीकॉप्टर डिस्प्ले टीम और आकाश गंगा टीमें भी कार्यक्रम में प्रदर्शन करेंगी। इसकी फुलड्रेस रिहर्सल 28 सितंबर 23 को होगी।

ये भी पढ़ें- भोपाल के आसमान में गरजे भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान, घरों की छतों पर मौजूद रहे लोग, 30 सितंबर को 50 लड़ाकू विमान एक साथ दिखाएंगे करतब

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button