
पेरिस। भारतीय पहलवान रीतिका हुड्डा को पेरिस ओलिंपिक महिला कुश्ती के 76 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में किर्गिस्तान की एइपेरी मेतेट के खिलाफ बराबरी के बाद आखिरी अंक गंवाने के कारण हार का सामना करना पड़ा।
मैच की शुरुआत में ही हुड्डा ने बना ली थी बढ़त
अपना पहला ओलिंपिक खेल रही 21 साल की रीतिका ने शीर्ष वरीयता प्राप्त पहलवान को कड़ी टक्कर दी और शुरुआती पीरियड में एक अंक की बढ़त बनाने में सफल रही। दूसरे पीरियड में रीतिका ने कड़ी टक्कर देने के बावजूद ‘पैसिविटी (अति रक्षात्मक रवैया)’ के कारण एक अंक गंवाया जो इस मैच का आखिरी अंक साबित हुआ। नियमों के अनुसार मुकाबला बराबर रहने पर आखिरी अंक बनाने वाले खिलाड़ी को विजेता घोषित किया जाता है।
कांस्य के लिए हुड्डा को मिला सकता है मौका
किर्गिस्तान की पहलवान अगर फाइनल में पहुंचती हैं, तो रीतिका के पास रेपेचेज से कांस्य पदक हासिल करने का मौका होगा। इस भारवर्ग में ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करने वाली देश की पहली पहलवान रीतिका ने इससे पहले तकनीकी श्रेष्ठता से जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
रीतिका ने हंगरी नैगी को दी थी 12-2 से पटकनी
उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में हंगरी की बनार्डेट नैगी को 12-2 से तकनीकी श्रेष्ठता से हराया। रीतिका पहले पीरियड में 4-0 से आगे थी, लेकिन उन्होंने दूसरे पीरियड में शानदार प्रदर्शन कर आठवीं वरीयता प्राप्त पहलवान को ज्यादा मौके नहीं दिए। रीतिका ने रक्षात्मक खेल के साथ शुरुआत की और हंगरी की पहलवान के आक्रमण को शानदार तरीके से रोकने में सफल रही। रीतिका को इसके बाद पैसिविटी के कारण रेफरी ने चेतावनी दी और इस पहलवान के पास अगले 30 सेकंड में अंक बनाने की चुनौती थी। बनार्डेट ने रीतिका के पैर पर आक्रमण किया, लेकिन भारतीय पहलवान ने ‘फ्लिप‘ कर शानदार बचाव के बाद पलटवार के साथ दो बार दो अंक हासिल करने में सफल रही।
महिला गोल्फ स्पर्धा में अदिति, दीक्षा नहीं पहुंच सकी पदक तक
भारतीय गोल्फर अदिति अशोक और दीक्षा डागर शनिवार को पेरिस ओलिंपिक में महिला गोल्फ स्पर्धा के आखिरी दिन नहीं पहुंच सकी पदक तक। दोनों गोल्फर क्रमश: टी25 और टी49 स्थान पर रही। भारत की नंबर वन महिला गोल्फर अदिति अशोक गुरुवार को दूसरे राउंड के बाद टी14 पर थीं। तीसरे राउंड के बाद वह 26 स्थान नीचे खिसककर टी40 पर पहुंच गईं, लेकिन शनिवार को 4-अंडर 68 के स्कोर से उन्हें दो ओवर 290 के अंतिम स्कोर के साथ 11 स्थान का फायदा हुआ। गोल्फ नेशनल में प्रतिस्पर्धा करते हुए अदिति ने शुक्रवार को सात ओवर 79 का स्कोर करने के बाद अंतिम दिन सात बर्डी और तीन बोगी लगाए।
इस बीच दीक्षा डागर 6 ओवर 78 का स्कोर दर्ज करने के बाद सात स्थान नीचे खिसककर टी49 पर आ गईं। स्पर्धा का स्वर्ण पदक न्यूजीलैंड की लिडिया को ने 10-अंडर 278 के स्कोर के साथ जीता। उल्लेखनीय है कि इस तरह भारत ने पेरिस ओलंपिक में गोल्फ मीट को बिना पदक के समाप्त किया। पिछले सप्ताह पुरुष गोल्फ में शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर ने क्रमश: टी40 और टी45 पर रहते हुए अपना अभियान समाप्त किया था।