ऑटोमोबाइलटेक और ऑटोमोबाइल्स

Honda Activa H-Smart: होंडा ने लॉन्च की नई एक्टिवा, एंटी-थेफ्ट सिस्टम के साथ कार जैसी कीलेस खूबियों से है लैस

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारत में अपनी नई स्मार्ट एक्टिवा को लॉन्च कर दिया है। मुंबई में हुए कार्यक्रम में नई जनरेशन की इस स्कूटर को कंपनी ने स्मार्ट की (key) के साथ पेश किया है। 3 वैरिएंट में पेश की गई इस एक्टिवा की कीमत 74 हजार 536 रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। इसमें एंटी थेफ्ट अलार्म और की लेस इंजन स्टार्ट/ स्टॉप जैसे फीचर दिए हैं।

कितनी है कीमत

कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट और 6 कलर ऑप्शन के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च किया है। एक्टिवा के स्टेंडर्ड वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 74,536 रुपए, डिलक्स वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 77,036 और स्मार्ट की विथ अलॉय व्हील वैरिएंट की कीमत 80,537 रुपए रखी है।

कलर ऑपशन की बात करें तो ये एक्टिवा डीसेंट ब्लू, रिबेल रेड मेटालिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटालिक, ब्लैक, पर्ल प्रेशियस वाइट और पर्ल सायरन ब्लू कलर में लॉन्च की गई है। इसका मुकाबला TVS जूपिटर और Hero मेस्ट्रो से है।

भोपाल में इस दिन से खरीद सकेंगे लोग

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स मध्य प्रदेश के अध्यक्ष आशीष पांडेय ने बताया कि दो से तीन दिन में एक्टिवा का यह मॉडल भोपाल में उपलब्ध हो जाएगा और यहां के लोगों को नए फीचर्स वाला स्कूटर मिलने लगेगा।

स्मार्ट चाबी से मिलेगा ये फायदा

  • होंडा ने दावा किया है कि Honda Activa H-Smart स्कूटर को पांच नई पेटेंट टेक्नोलॉजी एप्लिकेशन के साथ पेश किया गया है।
  • इसमें ऑफर की जाने वाली चाबी अब इतनी एडवांस है कि आप दूर से अपनी स्कूटर को लॉक/अनलॉक कर सकते हैं।
  • पेट्रोल डलवाते समय फ्यूल टैंक खोलने के लिए आप रिमोट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • कंपनी ने दावा किया कि, इसमें स्मार्ट फाइंड फीचर दिया गया है। अगर स्कूटर मालिक स्मार्ट चाबी के जरिए एक्टिवा की लोकेशन पता लगाना चाहता है तो ये फीचर काम करेगा।
  • स्मार्ट चाबी से आप दो मीटर की दूरी पर खड़े स्कूटर का इंजन स्टार्ट कर सकते हैं।
  • होंडा एक्टिवा 6जी का नया मॉडल इंजन स्टार्ट और स्टॉप स्विच के साथ भी आता है।

खास फीचर्स

  • होंडा एक्टिवा एच-स्मार्ट को बड़े व्हीलबेस, लंबे फुटबोर्ड एरिया, नया पासिंग स्विच, DC LED हेडलैंप जैसी खासियत के साथ पेश किया गया है। इसमें एंटी-थेफ्ट टेक्नोलॉजी दी गई है।
  • अगर स्कूटर चुराने की कोशिश होती है तो ये टेक्नोलॉजी मालिक को अलर्ट करती है।
  • इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील भी दिए गए हैं। 12 इंच के फ्रंट अलॉय व्हील, टेलीस्कॉपिक फ्रंट सस्पेशंन और एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन आरामदायक सफर का एक्सपीरिएंस देंगे।
  • होंडा एक्टिवा में एमिशन नॉर्म्स के अनुसार एच-स्मार्ट का 109.51 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड एफआई इंजन दिया गया है।
  • इसमें एनहेंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलॉजी भी दी गई है जो लीनियर पावर जेनरेशन को बनाए रखती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button