स्पोर्ट्स डेस्क। बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में 11 जनवरी का दिन क्रिकेट इतिहास में खास बन गया, जब अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और उनके बेटे हसन ईसाखिल ने एक साथ मैदान पर उतरकर नया कीर्तिमान रच दिया। नोआखाली एक्सप्रेस की ओर से खेलते हुए दोनों टॉप-टियर टी-20 लीग में एक साथ बल्लेबाजी करने वाली दुनिया की पहली पिता-बेटे की जोड़ी बने।
दुनिया की पहली पिता-बेटे की जोड़ी बनीं
जिससे बाद टॉप-टियर टी-20 लीग में एक साथ बल्लेबाजी करने वाली दुनिया की पहली पिता-बेटे की जोड़ी बनीं। ढाका कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में नबी और हसन ने चौथे विकेट के लिए 30 गेंदों में 53 रनों की अहम साझेदारी की। 19 साल के हसन ने ओपनिंग करते हुए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 60 गेंदों में 92 रन ठोक दिए। उनकी इस पारी में 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। वहीं, मोहम्मद नबी ने 13 गेंदों में 17 रन का योगदान दिया। हसन की विस्फोटक पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
41 रन से जीती नोआखाली
नोआखाली एक्सप्रेस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 184 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ढाका कैपिटल्स की टीम 143 रन पर ही सिमट गई और नोआखाली ने मुकाबला 41 रन से अपने नाम कर लिया। मोहम्मद नबी ने गेंदबाजी में भी प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए दो विकेट झटके।
हसन बोले- पापा अच्छे दोस्त की तरह है
मैच के बाद नबी और हसन एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए। यहां हसन से जब पूछा गया कि क्या उनके पिता मैदान या घर पर सख्त रहते हैं, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा कि बिल्कुल नहीं, वे सामान्य पिता-बेटे की तरह हैं और अच्छे दोस्त भी हैं। हसन ने कहा कि उन्हें शतक पूरा न कर पाने का कोई अफसोस नहीं है, क्योंकि उनका लक्ष्य टीम को बड़ा स्कोर दिलाना था। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वे अपने पिता की नकल नहीं करते, बल्कि अपनी अलग शैली में क्रिकेट खेलते हैं।
नबी- लंबे समय से बेटे संग खेलने की इच्छा थी
वहीं, मोहम्मद नबी ने कहा कि वे लंबे समय से अपने बेटे के साथ खेलने का सपना देख रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने हसन को एक प्रोफेशनल क्रिकेटर के रूप में तैयार किया है और मैच से पहले बॉलर्स की रणनीति और परिस्थितियों को लेकर जरूरी सुझाव दिए थे, जिसका फायदा हसन को मैदान पर मिला। पिता-बेटे की यह ऐतिहासिक जोड़ी न सिर्फ रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुई, बल्कि क्रिकेट फैंस के लिए भी एक यादगार पल बन गई।




















