इंदौरमध्य प्रदेश

टिकटॉक लव स्टोरी : प्यार के खातिर ‘नाजनीन’ बनी ‘नैंसी’, दीपक के साथ लिए 7 फेरे

मंदसौर में एक मुस्लिम युवती ने प्यार के खातिर अपना मजहब बदल लिया। गुना जिले की नाजनीन बानो धर्म परिवर्तन कर नैंसी गोस्वामी बन गई। युवती ने मंदसौर के गायत्री मंदिर में सनातनी बनकर दीपक गोस्वामी से शादी कर ली। उल्‍लेखनीय है कि यह दोनों 6 माह पहले से घर छोड़ चुके थे और अब इधर-उधर भटक रहे थे।

टिकटॉक पर हुआ प्यार

दीपक गोस्वामी पिता विट्ठल गोस्वामी ने बताया कि वह 2019 में गुना जिले के कुंभराज में रहने वाली नाजनीन बानो पिता मोहम्मद जफर से टिकटॉक के जरिए मिले थे। इसी एप के जरिए दोनों की बात शुरू हुई और दोस्ती प्यार में बदल गई। जब युवती के घर वालों को पता चला तो वह विरोध करने लगे। उन्‍होंने बताया कि दोनों शादी कर जिंदगी बिताना चाहते थे, लेकिन अलग-अलग धर्म के होने से शादी नहीं कर पा रहे थे। फिर दोनों ने 13 मई 2022 को घर छोड़ दिया था।

चैतन्य सिंह राजपूत से किया संपर्क

कुछ दिन पहले दीपक गोस्वामी ने अपने परिवार से संपर्क किया और कहा कि नाजनीन सनातन धर्म अपनाना चाहती है। दीपक के पिता ने मंदसौर के चैतन्य सिंह राजपूत (जफर शेख) से संपर्क किया हैं। इसके बाद वह मंदसौर पहुंचे और सारी आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की। गुरुवार को गायत्री मंदिर में नाजनीन का मतांतरण कर हिदू धर्म ग्रहण कराया गया। यहां उन्हें नया नाम नैंसी गौस्वामी दिया गया। दोनों 7 फेरे लेकर विवाह के गठबंधन में बंध गए।

दीपक और नैंसी को आशीर्वाद देने पहुंचे लोग

चैतन्य सिंह, आश्रम से संत युवाचार्य मनमणि महेश जी महाराज और समाजसेवियों की उपस्थिति में नैंसी और दीपक की शादी गायत्री मंदिर में हुई। इस धर्म परिवर्तन के आयोजन में संत नैंसी को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। साथ ही समाजसेवी पंडित रविन्द्र पांडे, पार्षद पति एवं हिंदूवादी नेता विनय दुबला, समाजसेवी सुनील बंजारिया, सनातन क्रांति सेना के सिद्धार्थ नाहर सहित बड़ी संख्या में सामाजिक व राजनीतिक महानुभाव शादी में शामिल हुए।

ये भी पढ़ें: मंदसौर में धर्म परिवर्तन : प्यार के खातिर ‘इकरा’ बनी ‘इशिका’, हिंदू युवक से की शादी… अब इस बात का सता रहा डर

6 माह में इन्होंने किया धर्म परिवर्तन

बता दें कि मंदसौर में ही पिछले 6 महीने में 5 लोगों ने सनातन धर्म अपनाया है। 27 मई को शेख जफर कुरैशी घर वापसी कर चैतन्य सिंह राजपूत बने थे। इसके बाद 9 सितंबर को जोधपुर की इकरा सनातन धर्म अपनाकर इशिका बनी थी। 30 सितंबर को निसार मोहम्मद हिंदू धर्म अपनाकर सोनू सिंह बने। अब नाजनीन बानो, नैंसी बन गई है।

ये भी पढ़ें: पशुपतिनाथ मंदिर में धर्म परिवर्तन, मंदसौर के शेख जफर बने चैतन्य सिंह राजपूत

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button