ताजा खबरभोपाल

दुश्मन भी युद्धग्रस्त देशों से जय हिंद के नारे लगाकर निकलते हैं बाहर: डॉ. वोहरा

भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा एलएनसीटी यूनिवर्सिटी में शेपिंग यंग माइंड्स कार्यक्रम का आयोजन

 आपका जो दुश्मन है, जो लड़ता रहता है उसके लोगों को भी मैं (भारत) बचाता हूं। वह नारे लगाते हैं जय हिंद, जय हिंद। अरे वाह, तुम कब से जय हिंद हो गए। अरब के लोग हमसे कहते हैं कि अमेरिका तो अफगानिस्तान से पिटकर भाग गया, यूरोप के पास ताकत नहीं है, चीन पर हमें भरोसा नहीं है, रूस, यूक्रेन में फंसा हुआ है। अरबवासी कहते हैं, अगर अब एक महाशक्ति बची हुई है तो वह भारत है। ये बात गुरुवार को लेसोथो, दक्षिण सूडान और लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद में पीएम मोदी के राजदूत और विशेष सलाहकार के रूप में कार्यरत डॉ. दीपक वोहरा ने कही। अवसर था भोपाल मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के सभागार में शेपिंग यंग माइंड्स कार्यक्रम के आयोजन का। इस दौरान डॉ. वोहरा ने पूरे समय मंच से नीचे खड़े होकर ही स्टूडेंट्स को संबोधित किया और लोगों के बीच भी पहुंचे। भारत की तरक्की से दुनिया चकित: डॉ. वोहरा ने कहा कि ह्यूमन डेवलपमेंट की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने जो तरक्की है उससे पूरी दुनिया हैरान और चकित है क्योंकि 75 साल और पिछले 10 साल में भारत कहां से कहां पहुंच गया है। आज हम किसी देश से पैसा नहीं मांगते बल्कि 150 देशों की मदद हम करते हैं। इस मौके पर उद्यमी बोर्ड के सदस्य रिचर्ड रेखी, कोच फैक्ट्री के पूर्व जीएम सुधांशु मणि, न्यूट्रवेल हेल्थ इंडिया की डॉ. शिखा नेहरू शर्मा भी मौजूद रहीं।

विजिटिंग कार्ड पर वायरस के बहाने चीन पर साधा निशाना

डॉ. वोहरा ने कहा कि एक देश ने अपना विजिटिंग कार्ड 200 देशों को भेजा था, जिस पर लिखा था, वायरस। हमने अपना विजिटिंग कार्ड 200 देशों में भेजा, जिस पर लिखा था, वैक्सीन। साथ ही उन्होंने बताया कि देश के 99.75 प्रतिशत घरों में बिजली है, अत्याधिक गरीबी 2 प्रतिशत से भी कम हो गई है। स्पेस प्रोग्राम कहां से कहां पहुंच गया है, सारी दुनिया हैरान हो रही है। देश की 140 प्राइवेट कंपनियां भी स्पेस प्रोग्राम में इंवॉल्व हो गई हैं। सरकार ने 2026 से पहले 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने की बात कही है, लेकिन मेरा मानना है कि इससे पहले ही हम यह लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे।

भारत में आधे से ज्यादा स्टार्टअप चला रहीं हैं बेटियां

एक ही रॉकेट से 104 सैटेलाइट भेजने वाला भारत एकमात्र देश है। यूपीआई से हम एक सेकंड में 5 हजार और एक महीने में 1200 करोड़ ट्रांजेक्शन करते हैं यूएस को इतने ट्रांजेक्शन करने में तीन साल का समय लगता है। 1,25,000 हाई टेक्नोलॉजी स्टार्टअप में से आधे से ज्यादा बेटियां चलाती हैं। एआई के सबसे अधिक 10 लाख एक्सपर्ट भारत में हैं। भारत दुनिया की तीसरी बड़ी सैन्य शक्ति है। आज हमारे पास स्वयं की बनाई अग्नि प्राइम जैसी मिसाइल है। इस स्वदेशी मिसाइल को हमारी भारत की ही एक बेटी ने बनाया है। हमारी तेजी से लगता है कि 2047 के पहले ही विकसित राष्ट्र बन जाएंगे।

संबंधित खबरें...

Back to top button