ताजा खबरराष्ट्रीय

शिमला के सुन्नी के पास दर्दनाक हादसा, बेकाबू होकर पिकअप वाहन खाई में गिरा; 6 मजदूरों की मौत

शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सोमवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। सुन्नी के पास पिकअप वाहन बेकाबू होकर खाई में गिर गया। इस दौरान हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कैसे हुआ हादसा ?

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा शिमला के सुन्नी से लगभग 35 किलोमीटर दूर करारघाट में हुआ, जब पिकअप वाहन के चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। उन्होंने बताया कि इस वाहन पर जम्मू-कश्मीर के मजदूर सवार थे। सभी मजदूर सुन्नी से मंडी जा रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ।

ये भी पढ़ें- इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने से 11 की मौत, कई लोग अभी भी लापता

मृतकों की हुई पहचान

एसपी संजीव कुमार गांधी ने बताया कि मरने वालों की पहचान फरीद (24), गुलाब (43), सहबीर (19), तालिब (23), गुलजार (30) तथा मुश्ताक (30) के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान वाहन चालक असलम, तालिब हुसैन, आकाश कुमार, अजय ठाकुर और मंजूर के तौर पर की गई है। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- Cyclone Michaung : मिचौंग तूफान का कहर… भारी बारिश से रनवे और सड़कों पर भरा पानी, 144 ट्रेनें रद्द

संबंधित खबरें...

Back to top button